Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे बैतूल, दर्शन के लिए उमड़ा जान सैलाब

By
On:

Pandit Pradeep Mishra – बैतूल – प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदिप मिश्रा बैतूल के सावलमेढा पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन दिए। दरअसल बैतूल से लगे महाराष्ट्र के परतवाड़ा में पंडित प्रदिप मित्रा जी की कथा चल रही थी। वहीं आज कथा समापन कर परतवाड़ा बैतूल हाईवे से सिहोर वापस जाने के दौरान उन्हें सावलमेंढा में ग्रामीणों ने बेंड बाजें और पुष्प वर्षा कर पंडित प्रदिप मित्रा जी का स्वागत किया गया।

क्षेत्र में उनके आगमन की सुचना मिलते ही उनकी झलक पाने और दर्शन करने जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं सुचना लगते ही भैंसदेही पुलिस प्रसाशन भी दल-बल के साथ उनकी सुरक्षा करने पहुंच गया। उन्होंने ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान शिव ने चहा तो बैतूल में पुनः शिवमहापुराण करने आऊंगा। मिली जानकारी अनुसार पंडित प्रदिप मित्रा जी लगभग 25 मिनट अपने भक्तों के आग्रह पर रूके। और पुनः सिहोर के लिए निकल गये।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे बैतूल, दर्शन के लिए उमड़ा जान सैलाब”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News