Pakistani Tota – मुर्गे को हरे रंग में रंगकर तोता बताकर बेचा 

By
On:
Follow Us

Pakistani Totaआज के समय में इंटरनेट का उपयोग जैसा किया जाता है वैसे ही परिणाम देखने मिलते हैं। वैसे भी हर चीज के दो पहलू होते हैं अच्छा और बुरा। ऐसे ही इंटरनेट का आप अच्छे काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है और बुरे दोनों के लिए।

इन दिनों एक ऐसा ही किस्सा इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक पाकिस्तानी शख्स ने मुर्गे को हरा रंग रंगकर उसे तोता बताकर ऑनलाइन बेच दिया। 

ये पूरा मामला | Pakistani Tota 

दरअसल, एक इंस्टाग्राम पेज ने एक हरे रंग की मुर्गी की फोटो शेयर करते हुए ये दावा किया है कि एक पाकिस्तानी शख्स (Pakistani Man) ने मुर्गी (Hen) को तोता (Parrot) बचाकर ऑनलाइन बेच दिया |

फिलहाल, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस बात में कितनी सच्चाई है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इस खबर को पढ़ने के बाद अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस फोटो को एडिट बता रहे हैं। 

OLX पर लगाई कीमत | Pakistani Tota 

वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इसमें एक हरे रंग का पक्षि दिख रहा है, जो दिख तो मुर्गी जैसा रहा है, लेकिन तस्वीर के मुताबिक इसे तोता बताया जा रहा है. फोटो के साथ लिखा है कि पाकिस्तानी दुकानदार ने मुर्गी को हरे रंग से रंगा और तोता बताकर साढ़े छह हजार में ऑनलाइन बेच दिया |

दावा किया जा रहा है कि कराची के किसी शख्स ने पहले मुर्गी को हरे रंग से रंग दिया और उसकी फोटो खींचकर OLX पर डालते हुए 6 हजार 500 रुपये कीमत लगा दी. साथ ही लिखा – सस्ती कीमत में सेल पर तोता। 

Source – Internet 

Leave a Comment