Home Blog Page 1295

Indian Army : सेना में जाने का सुनेहरा मौका, 3 साल के लिए मिलेगी अस्थाई जॉब   

सेना में भर्ती होने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को तीन साल के लिए सैनिक के रूप में भर्ती किया जाएगा। इन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। इससे सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी आएगी। साथ ही रिटायरमेंट और पेंशन के रूप में सरकार पर बोझ नहीं पड़ेगा।

युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका इसलिए है, क्योंकि रक्षा बलों के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वे कुछ अग्निवीरों को स्थायी सेवा में शामिल कर सकते हैं। थल, वायु और नौसेना ने सरकार के आला अफसरों को इस बारे में प्रस्तुतियां दी हैं, जिन्होंने योजना का समर्थन किया है। वहीं, ये अग्निवीर बाद में कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकेंगे।

सख्त ट्रेनिंग के बाद कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात किए जाएंगे, आईटी प्रोफेशनल के लिए भी मौका

  • कहां तैनात होंगे, क्या करेंगे?: कड़ी ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात किया जाएगा। आतंकी गतिविधि से निपटने, खुफिया जानकारियां जुटाने व सूचना टेक्नोलॉजी जैसे काम करेंगे।
  • किन्हें मौका दिया जाएगा?: जो किन्हीं कारणों से अन्य दिशा में मुड़ गए। IIT और अन्य प्रोफेशनल स्ट्रीम के युवा भी शामिल हो सकेंगे।
  • अग्निपथ योजना कब बनी थी?: दो साल पहले बनी थी। पहले प्रयोग में 2017 में रिटायर हुए डॉक्टरों की वापसी कराई थी।

Automobile : Maruti बढ़ाने जा रही है गाड़ियों की कीमतें, अभी इन कारों को खरीदने  हो सकता है फायदा  

मारुति अपनी व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। मारुति सुजुकी अपने अलग-अलग मॉडल पर रेट बढ़ाने का एलान कर दिया है। हालांकि, रेट कितने बढ़ाए जाएंगे इस बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। ये भी नहीं बताया गया कि नए रेट कब से लागू होंगे।

इनपुट कॉस्ट की वजह से बढ़ाएगी कीमत

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल से बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से कंपनी के व्हीकल्स की कीमतों पर असर पड़ा है। कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि बढ़ी हुई लागत के असर को कम करने के लिए व्हीकल्स की कीमत बढ़ाई जाए। कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में कीमतों को बढ़ाने का प्लान बनाया है और ये मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी।

सभी मॉडल पर बढ़ सकती है कीमत

हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया कि कीमतें कब और कितनी बढ़ाई जाएगी। इनपुट लागत में लगातार बढ़ोतरी के कारण मारुति पहले ही जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक वाहनों की कीमतों में लगभग 8.8% की बढ़ोतरी कर चुकी है। कंपनी घरेलू बाजार में ऑल्टो से लेकर S-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है।

करीब 2.3 लाख CNG यूनिट्स की सेल करना कंपनी का टारगेट

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मारुति सुजुकी का टारगेट चालू वित्त वर्ष में आवश्यक कंपोनेंट की सप्लाई की स्थिति के आधार पर 4-6 लाख CNG इकाइयों की सेल करना है। कंपनी ने 2021-22 में करीब 2.3 लाख CNG यूनिट्स की सेल की थी। मारुति अभी अपने 15 मॉडल में से 9 का CNG वर्जन बेचती हैं। आने वाले दिनों में ऐसी तकनीक के साथ और ज्यादा मॉडल लाने की योजना बना रही है।

Source – Internet 

Update : भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं नए विधायक

भाजपा के चार प्रमुख नेताओं के बीच बुधवार देर रात तक बंद कमरे में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 9:30 बजे BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।

CM ने शाम को ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मुलाकात की। बैठक के बाद भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के नए भवन के निर्माण की योजना के साथ ही संगठन पर बात हुई। चर्चा यह भी है कि मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह मिल सकती है।

(साभार)

College : CM शिवराज का कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा एलान

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे (मिंटो हॉल) में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए।

इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि स्नातक सेकंड ईयर में भगवद गीता पढ़ाई जाएगी। इसकी योजना उच्च शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है।

Documents : गेंहू बेचने जा रहे है तो इन दस्तावेजों को जरूर साथ लेकर जाए

बैतूल– प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर कृषकों को सुविधाजनक रुप से घोषित समर्थन मूल्य का लाभ वास्तविक किसानों को ही प्राप्त हो सकें तथा बिचौलिये व व्यापारी इसका लाभ ना उठा सकें, इस हेतु जिले में दतिया मॉडल लागू किया जाना है।

इस संबंध में बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने आदेश जारी कर निम्नांकित कार्यवाही किये जाने के आदेश जारी किए है ।

रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर मंडी में गेंहूँ बिक्री हेतु उपस्थित होने वाले कृषकों से निम्न दस्तावेज प्राप्त किये जाएं

(i) ऋण पुस्तिका या खाते की नकल की छायाप्रति

(ii) आधार कार्ड एवं समग्र आई.डी. की छायाप्रति

(iii) रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में विक्रय हेतु किये गये किसान का पंजीयन क्रमांक | उक्त दस्तावेजों के आधार पर जिले की प्रत्येक मण्डी द्वारा प्रतिदिन मण्डी में गेंहूँ बिकी करने वाले किसानों की एक्सेलशीट प्रपत्र – “अ” में तैयार की जाएगी, जिसमें किसान का नाम ग्राम का नाम, तहसील, किसान पंजीयन कमांक आधार नम्बर मोबाईल नम्बर बिकी दिनांक व बिकी की गई मात्रा अंकित की जाएगी तथा खाद्य विभाग को एंक्सेलशीट प्रतिदिन सायं 5:00 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी।

खाद्य विभाग के द्वारा मण्डियों से प्राप्त सूची संबंधित उपार्जन केन्द्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। मण्डयों द्वारा एक्सेलशीट तैयार करने की प्रथम तिथि से खरीदी की अंतिम तिथि तक एक्जाई रुप से तैयार की जायेगी।

खाद्य विभाग से प्राप्त मण्डीवार एक्सेलशीट के परीक्षणोंपरान्त प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी / खरीदी प्रभारी द्वारा किसान से खरीदी की कार्यवाही की जाएगी। केन्द्र पर नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा खरीदी केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक किसान की गेंहूँ की केन्द्र पर बिक्री की जाने वाली मात्रा का निर्धारण किया जायेगा।

इस हेतु मण्डी / खाद्य विभाग से प्राप्त एक्सेलशीट में अंकित गेंहूँ की बिकीत मात्रा का परीक्षण कर, उपार्जन हेतु तहसीलवार निर्धारित प्रति हेक्टयर औसत उत्पादकता के मान से पंजीकृत बिकी योग्य कुल मात्रा में से मण्डी में बिकी की गई कुल मात्रा को घटाकर शेष बिकी योग्य मात्रा निकाली जायेगी।

इस बिक्री योग्य मात्रा को रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में खरीदी केन्द्र पर विकय के लिए किसान को अधिकृत करने का प्रमाण पत्र प्रपत्र – “ब” में प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। इस प्रमाण-पत्र में उल्लेखित मात्रा के अनुरूप खरीदी प्रभारी द्वारा किसान के गेंहूँ की तौल व खरीदी की कार्यवाही संपादित की जायेगी। प्रमाण-पत्र जारी करने के पूर्व शासन द्वारा जारी FAQ मापदण्ड व शर्तो का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।

नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्र पर जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्र की एक पंजी संधारित की जायेगी एवं यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन होने वाले तौल की तौल पर्ची किसान को उसी दिन जारी कर दी जाए।

बिचौलियों अथवा व्यापारियों द्वारा अवैध रुप से गेंहूँ विक्रय करने का प्रयास करने एवं गेंहूँ का संग्रहण करने वालों के विरुध्द आपराधिक मामला दर्ज किया जावे।

Chaitra Navratri Special – नवदुर्गा की नौ शक्तियों मे से जाने छटी कात्यायिनी देवी के बारे मे

कात्यायनी नवदुर्गा या हिंदू देवी पार्वती (शक्ति) के नौ रूपों में छठवीं रूप हैं।

मंत्र – चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ॥

‘कात्यायनी’ अमरकोष में पार्वती के लिए दूसरा नाम है, संस्कृत शब्दकोश में उमा, कात्यायनी, गौरी, काली, हेेमावती व ईश्वरी इन्हीं के अन्य नाम हैं। शक्तिवाद में उन्हें शक्ति या दुर्गा, जिसमे भद्रकाली और चंडिका भी शामिल है, में भी प्रचलित हैं।यजुर्वेद के तैत्तिरीय आरण्यक में उनका उल्लेख प्रथम किया है।

स्कन्द पुराण में उल्लेख है कि वे परमेश्वर के नैसर्गिक क्रोध से उत्पन्न हुई थीं , जिन्होंने देवी पार्वती द्वारा दी गई सिंह पर आरूढ़ होकर महिषासुर का वध किया। वे शक्ति की आदि रूपा है, जिसका उल्लेख पाणिनि पर पतञ्जलि के महाभाष्य में किया गया है, जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में रचित है।

उनका वर्णन देवीभागवत पुराण, और मार्कंडेय ऋषि द्वारा रचित मार्कंडेय पुराण के देवी महात्म्य में किया गया है जिसे ४०० से ५०० ईसा में लिपिबद्ध किया गया था। बौद्ध और जैन ग्रंथों और कई तांत्रिक ग्रंथों, विशेष रूप से कालिका पुराण (१० वीं शताब्दी) में उनका उल्लेख है, जिसमें उद्यान या उड़ीसा में देवी कात्यायनी और भगवान जगन्नाथ का स्थान बताया गया है।

परम्परागत रूप से देवी दुर्गा की तरह वे लाल रंग से जुड़ी हुई हैं। नवरात्रि उत्सव के षष्ठी को उनकी पूजा की जाती है। उस दिन साधक का मन ‘आज्ञा चक्र’ में स्थित होता है। योगसाधना में इस आज्ञा चक्र का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। इस चक्र में स्थित मन वाला साधक माँ कात्यायनी के चरणों में अपना सर्वस्व निवेदित कर देता है। परिपूर्ण आत्मदान करने वाले ऐसे भक्तों को सहज भाव से माँ के दर्शन प्राप्त हो जाते हैं।

श्लोक – चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन ।कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी ॥

Ujjain Live Darshan : गुरुवार की सुबह करें बाबा महाकाल के दर्शन

गुरुवार की सुबह करें बाबा महाकाल के दर्शन

MPPSC : सहायक अभियंता के 466 पदों पर निकली भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) सहायक अभियंता के पद पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 6 अप्रैल यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 15 अप्रैल तक ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी https://mppsc.mp.gov.in/ पर क्लिक करें। कुल 466 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

पदों पर रिक्तियां

असिस्‍टेंट इंजीनियर(सिविल)- 427 पद
असिस्‍टेंट इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)- 34 पद
असिस्‍टेंट इंजीनियर(मैकेनिक)- 5 पद

योग्यता

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतन

असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) – 15,600 से 39,100 तक
सहायक अभियंता(सिविल) – 56,100 से 1,77,500 तक

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा
इंटरव्यू

आवेदन कैसे भरें

MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘एमपीपीएससी एई भर्ती 2022’ लिखा है।
यह आपको पंजीकरण पृष्ठ पर पुन:निर्देशित करेगा।
अपना पंजीकरण विवरण, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Fire : गौठाना मे घर मे लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

बैतूल – मामला बैतूल के बालक बाबा की गली के पीछे गौठान क्षेत्र का है जहां बंद घर में दिए से भयानक आग लगने से घर मैं रखा काफी सामान जल कर खाक हो गया एवं हजारों रुपए का हुआ नुकसान बताया जा रहा है।

वही वार्ड वासियों ने बताया है कि जिनके घर में आग लगी है वो गीता बाई का मकान है ये यह किराए से काफी समय से रह रही थी और यह बाजार में सब्जी भाजी बेचने का काम करती हैं।

घर में भगवान के पास दीया लगाने के बाद घर में ताला लगाकर किसी काम से गई थी तभी यह घटना गठित हो गई तभी वार्ड वासियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया परंतु जब तक घर में रखा काफी समान जलकर खाक हो चुका था मगर एक अच्छी बात या रही की इसमें किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

Theft : बुजुर्ग महिला का बैग काटकर हज़ारों रूपये की चोरी

मुलताई – कुछ दिन पहले रिटायर्ड रेलकर्मी के साथ हुई चोरी कि घटना के बाद आज बुधवार को एक बुजुर्ग महिला के बैग को अज्ञात महिला द्वारा काटकर रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। वृद्धा जब चूड़ी खरीद रही थी उसी समय व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में यह घटना हुई। बुजुर्ग महिला के बैग से 19900 रुपए की राशि साफ की गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम सावंगी निवासी बुजुर्ग महिला गया बाई बारस्कर पुत्र सुनील के साथ नागपुर रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पेंशन की राशि 20000 रुपए निकालने के बाद बाजार में चूड़ी खरीदने के लिए दुकान पर गई।

मेन रोड पर कॉपी, पुस्तक की दुकान के बाजू में स्थित चूड़ी की दुकान से गयाबाई ने चूड़ी खरीदी और बैग में रखे पर्स में से 100 रुपए निकालकर चूड़ी वाले को दिए और पर्स बैग में रख दिया। इसके बाद गयाबाई पुत्र सुनील के साथ ताप्ती सरोवर के किनारे स्थित नारियल की दुकान पर पहुंची।

यहां नारियल लेने के बाद दुकानदार को रुपए देने के लिए बैग खोला तो बैग में रखा पर्स नदारद था। बैग फटा हुआ था। सुनील बारस्कर ने बताया कि पर्स में 19900 रुपए रखे थे। साथ ही उनकी मां का आधार कार्ड भी था। गया बाई के भतीजे भागवत बारस्कर ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।