Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical Illusion – कटी पूँछ वाली छिपकली ढूंढने का है चैलेंज 

By
On:

दौड़ाएं अपना दिमाग और बताएं 

Optical Illusionसोशल मीडिया पर तमाम तरह के चैलेंज आए दिन वायरल होते रहते हैं ,जिनमे आपको अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं। ये चैलेंज अलग अलग तरह के होते हैं जैसे की कई पहेलियाँ, ट्रिकी मैथ्स से जुड़े सवाल और एक चैलेंज ऐसा भी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है जो की है ऑप्टिकल इल्यूजन। इस चैलेंज में असल में होता ये है की कोई चीज आपकी आँखों के सामने होते हुए भी आप उसे ढूंढ नहीं पाते है। ऐसा ही एक चैलेंज इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमे एक तस्वीर में कई सारी छिपकलियाँ मौजूद हैं और उनमे से आपको कटी पूँछ वाली छिपकली ढूंढ कर निकालना है।  

पूँछ कटी छिपकली ढूंढने का चैलेंज | Optical Illusion 

ऊपर दी गई रंग-बिरंगी तस्वीर में आपको ढेर सारी छिपकलियां दिखाई दे रही होंगी। इनके बीच एक छिपकली ऐसी भी है, जिसके पूंछ कटे हुए हैं। अब आपको ये पता लगाना है कि इनमें में से कौन से रंग की लिजर्ड का टेल कटा है। ध्यान रहे कि इस काम के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है। तो बिना देर किए लग जाईए टास्क में।

यहाँ है जवाब | Optical Illusion 

आपने छिपकली ढूंढ ली होगी। अगर आप ऐसा कर पाएं तो आपका मन बहुत तेज है। लेकिन जो लोग अब भी उलझे हुए हैं, उन्हें निराशहोने की जरूरत नहीं है। आप अगल चैलेंज में खुद तो आजमा सकते हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर का सही जवाब जानने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर देख लें।

Image Credit – Internet
Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News