Optical Illusion – इस तस्वीर में जंगल के राजा को ढूंढ़ने का है चैलेंज, अच्छे अच्छे हुए फ़ैल, आपको दिखा?  

Optical Illusionइंटरनेट पर अक्सर एक से एक चैलेंज चलते रहते हैं जिसमें लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और खुद को सबसे ऊपर दिखाने की होड़ में रहते हैं। इन दिनों सबसे ट्रेंडिंग चैलेंज है ऑप्टिकल इलूजन का जिसमे आपको ऐसी चीज तस्वीर में ढूंढ़नी है जो आपके सामने तो है लेकिन दिखाई नहीं दे रही हैं। लेकिन जन हमें सच्चाई का पता चलता है जब हम खुद पर यकीन नहीं कर पाते हैं। 

शेर को ढूंढ़ने का चैलेंज(Optical Illusion) 

दरअसल, इस तस्वीर में एक शेर को ढूंढना है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक खुले मैदान पर कुछ पेड़ दिख रहे हैं. वहीं इसके अलावा कुछ सूखी और हरी लकड़ियां भी दिख रही हैं. इसके अलावा तस्वीर में दूर भी कुछ छोटे-छोटे पेड़ दिख रहे हैं. इसी बीच तस्वीर में एक शेर भी है. तस्वीर में इसी शेर को ढूंढकर बताना है कि वह कहां है.

जीनियस ढूंढ लेते हैं जवाब(Optical Illusion

इस तस्वीर की मजेदार बात यह है कि यह शेर एकदम से नहीं दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक पेड़ तो तस्वीर में बेहद नजदीक से दिख रहा है और ऊपर आसमान में बादल छाए हुए हैं. लेकिन इन तमाम चीजों के बीच इसमें अचानक से वह शेर नहीं दिख रहा है. लेकिन अगर आप यह शेर ढूंढ़ ले गए तो जीनियस कहलाएंगे.

यहाँ दिखेगा शेर(Optical Illusion) 

असल में इस तस्वीर में यह शेर एक पेड़ पर ही बैठा है. सच तो यह है कि शेर एक पेड़ के बिलकुल ऊपरी सिरे पर बैठा हुआ है. ध्यान से देखिए तो इस सामने वाले पेड़ के ऊपर एक जानवर बैठा दिख रहा है, यही शेर है. शेर को तस्वीर के साथ ऐसे सेट किया गया जैसे दिखे ही ना लेकिन ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि शेर कहां है.

Source – Internet 

Leave a Comment