OnePlus 11R 5G का रेड एडिशन हुआ लॉन्च, 18GB RAM और 512GB स्टोरेज ने उड़ाए गर्दे,
OnePlus 11R 5G – इस स्मार्टफोन ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 11R 5G सोलर रेड नाम से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. अब आप ये सोच रहे होंगे OnePlus 11R 5G तो लॉन्च हो चुका है, तो आपको बता दें कि यह डिवाइस OnePlus 11R 5G का स्पेशल एडिशन वेरिएंट है, जिसे भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था. नए एडिशन को पहली बार कुछ दिन पहले टीज किया गया था. यह स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नए प्रीमियम बैक पैनल फिनिश, अधिक रैम और अधिक स्टोरेज के साथ आया है. इसकी पूरी डिटेल यहां देखें.

ये भी पढ़े – लोगो का इंतज़ार हुआ खत्म, Aashram Season 4 इस दिन होगी रिलीज़, जाने डेट,
OnePlus 11R 5G रेड कीमत और कहां से खरीद सकते हैं
OnePlus 11R 5G सोलर रेड 7 अक्टूबर को 12 AM से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे अमेजन इंडिया और वनप्लस स्टोर पर खरीद सकते हैं. हालांकि फिलहाल फोन की कीमत की जानकारी नहीं है.
OnePlus 11R 5G रेड स्पेसिफिकेशन और फीचर
OnePlus 11R 5G Solar Red फोन अपने पुराने वेरिएंट से कई मायने में अलग है. इसका लुक और बैक पैनल बिल्कुल हटके है. इसलिए OnePlus 11R से देखने में ये बिल्कुल अलग लगता है. पीछे की तरफ रेड कलर में वेगन लेदर बैक दिया गया है. OnePlus ने इसमें सैंडस्टोन जैसी हैंड फीलिंंग डाली है, ताकि यूजर के हाथ में ग्रिप अच्छी बनी रहे.

ये भी पढ़े – WhatsApp ने एक झटके में बंद करे 74 लाख से ज्यादा अकाउंट, भारत में हुआ सख्त, जाने वजह,
हालांकि नया एडिशन अपने लुक से ही अलग नहीं है, बल्कि इसमें कई नये और बेहतर फीचर भी जोड़े गए हैं. OnePlus 11R सोलर रेड वेरिएंट में 18GB RAM और 512GB स्टोरेज है. स्टैंडर्ड एडिशन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज था. ये RAM-Vita टेक्नोलॉजी पर चलता है जो OnePlus 11 5G फ्लैगशिप है.
इस फोन को आप कई साल चला सकते हैं और कंपनी का कहना है कि इसे आप फ्यूचर फोन का नाम दे सकते हैं. इस नये स्पेशल एडिशन में 50 ऐप्स आसानी से और स्मूदली चला सकते हैं. 16 जीबी रैम वाले वेरिएंट में 44 ऐप की झमता थी.
OnePlus 11R Solar Red के साथ 100W SuperVOOC एंड्यूरेंस एडिशन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आता है. यानी सिर्फ 25 मिनट के भीतर ये फोन 1 से 100% चार्ज हो जाएगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी है. फोन को 4 साल तक OS अपडेट और 5 साल तक सेक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा.