दो बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
बैतूल – Nursing College Document Fraud – नर्सिंग कालेज फर्जीवाड़े में हुए बड़े खुलासे में मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीडि़त के द्वारा एमपीएनआरसी को दो बार शिकायत करने के बाद भी वहां से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायतकर्ता बैतूल की रूपा मगरदे के दस्तावेज दतिया के नर्सिंग कालेज की मान्यता में चोरी-छिपे उपयोग किए जाने के मामले में शिकायत के एक माह बाद भी एमपीएनआरसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है जिससे पीडि़ता बेहद दुखी है और उसे अपना भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। यह तो एक प्रकरण है ऐसी कितनी रूपा होंगी जिनके दस्तावेजों का फर्जी तरीके से कई नर्सिंग कालेज उपयोग कर रहे होंगे। हालांकि यह जांच का विषय लेकिन यह भी सत्य है कि जब प्रमाणिक रूप से शिकायतकर्ता ने दतिया के पीताम्बरा नर्सिंग कालेज के नाम से शिकायत की है तो निश्चित रूप से एमपीएनआरसी को इस कार्यवाही करना चाहिए ताकि भविष्य में किसी के भी दस्तावेजों का दुरूपयोग ना हो सकें।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/11/36434a21-546c-4822-98b0-3750f21166f1-1024x885.jpeg)
राजा भोज में एक साल से दे रही सेवाएं(Nursing College Document Fraud)
एमएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल करने वाली रूपा मगरदे पिछले एक साल से राजा भोज नर्सिंग कालेज जामठी में बतौर अस्टिेंड प्रोफेसर नौकरी कर रही हैं। रूपा मगरदे ने बताया कि दिसम्बर 2021 में उन्होंने राजा भोज नर्सिंग कालेज में ज्वाईन किया था। नियमानुसार नौकरी में दस्तावेजों का उपयोग एक ही जगह किया जा सकता है। मेरे दस्तावेज राजा भोज नर्सिंग कालेज में जमा है। ऐसे में यही दस्तावेज दतिया के पीताम्बरा स्कूल ऑफ नर्सिंग में मान्यता के लिए उपयोग कैसे कर लिए गए इससे मैं स्वयं व्यथित और अचंभित भी हूं। इसलिए मेरे द्वारा इस पूरे मामले की एमपीएनआरसी सहित पुलिस में भी शिकायत की गई है।
नहीं हो रही कौंसिल से कार्यवाही(Nursing College Document Fraud)
नर्सिंग कॉलेज संचालित करने के लिए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौसिंल भोपाल के द्वारा मान्यता दी जाती है। नर्सिंग कालेज की मानीटरिंग भी कौंसिल के द्वारा की जाती है। समय-समय पर यहां की टीम नर्सिंग कालेजों का भौतिक सत्यापन करती है। उसके बावजूद भी इतने बड़े फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। इसको लेकर भी कौंसिल पर सवाल उठ रहे हैं कि भौतिक सत्यापन में यह फर्जीवाड़े सामने क्यों नहीं आते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना संदेह पैदा करता है कि कहीं सब कार्यों में मिलीभगत तो नहीं है।
दो बार की शिकायत(Nursing College Document Fraud)
चोरी-छिपे दस्तावेजों का उपयोग दतिया के पीताम्बरा स्कूल ऑफ नर्सिंग ने कर नए सत्र की मान्यता ले ली है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब राजा भोज ऑफ नर्सिंग जामठी ने जीएनएम कोर्स की मान्यता के लिए आवेदन किया और नवीनीकरण हेतु उपप्राचार्य पद के लिए रूपा मगरदे के दस्तावेज लगाए। तो एमपीएनआरसी से मैसेज आ गया कि उनके दस्तावेज पीताम्बरा स्कूल ऑफ नर्सिंग में लगे हुए हैं। रूपा मगरदे ने अपने दस्तावेज किसी को नहीं दिए इसलिए उन्होंने तत्काल 1.10.2022 को एमपीएनआरसी को लिखित और मेल के माध्यम से शिकायत की। एक माह तक एमपीएनआरसी से कोई रिप्लाय नहीं आया तो रूपा मगरदे ने पुन: 2.11.2022 को लिखित और मेल के माध्यम से शिकायत की है। रूपा मगरदे का कहना है कि जब तक कार्यवाही नहीं होती तब तक वे न्याय के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी।