मारुती कालेज ऑफ नर्सिंग बैतूल के भी हैं 60 छात्र शामिल
भोपाल – Nursing College – नर्सिंग कालेजों में एडमिशन लेकर अपना भविष्य बनाने वाले प्रदेश के 140 नर्सिंग कालेजों के विद्यार्थियों का भविष्य आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के एक निर्णय से बर्बाद हो गया है। दरअसल विश्वविद्यालय जबलपुर ने नर्सिंग कालेजों में संचालित 15 से अधिक कोर्स को अमान्य कर दिया है। इसके चलते प्रदेश के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो गया है। इसमें बैतूल के मारुती कालेज ऑफ नर्सिंग के भी 60 विद्यार्थी शामिल है।
ये भी पढ़िए – Toll Tax News – अगर आपको मालुम है ये नियम तो नहीं देना पड़ेगा Toll, NHAI ने खुद जारी किए नए रूल
30 जिले के 10 हजार विद्यार्थी हुए प्रभावित(Nursing College)
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों के 140 नर्सिंग कालेजों के 15 से ज्यादा कोर्स की 2020-21 की संबंद्धता अमान्य हो जाने से 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से जुड़े मध्यप्रदेश के 140 नर्सिंग कालेज के नाम सामने आए हैं। जिनकी 2020-21 की संबंद्धता अमान्य हो गई है। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की 1 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई थी।
कालेज प्रबंधन विद्यार्थियों को दिला रहे भरोसा(Nursing College)
बताया जा रहा है कि कई कालेजों ने संबंद्धता की शर्तों को पूरा करने का भरोसा दिया है। इसके बाद विश्वविद्यालय और राज्य सरकार सशर्त अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन कालेजों की संबंद्धता पर कोई विचार नहीं होगा जिन्हें पहले ताकिद किया जा चुका था। दरअसल जिन कालेजों ने मान्यता की शर्तें पूरी नहीं की। साथ ही निरीक्षण में कई कालेज प्रावधानों के अनुसार शर्ते पूरी नहीं कर सके। उनके खिलाफ विश्वविद्यालय ने एक्शन लिया है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के 30 जिलों के कालेज शामिल हैं।
ये भी पढ़िए – Betul Crime News – गला रेत कर की हम्माल की हत्या, मैदान में मिली रक्त रंजीत लाश से सनसनी
इन 15 कोर्सों को किया अमान्य(Nursing College)
इन कालेजों में जबलपुर के 4 कालेज, इंदौर के 4 कालेज, ग्वालियर के 19 कालेज, भोपाल के 19 कालेज सहित अन्य जिलों के कालेजों में बैतूल का मारुती कालेज ऑफ नर्सिंग भी शामिल है। विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 15 से ज्यादा कोर्स जिनकी 2020-21 की संबंद्धता अमान्य की गई है उनमें प्रमुख कोर्स कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग, चाईल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, ओबीजी डीएमएलटी, डीएक्सआरटी, डिप्लोमा इन आयुर्वेद फार्मेसी, बीएमएलटी, एमएससी नर्सिंग, पीडियाट्रिक, एमएमएलटी, बीपीटीएच, डिप्लोमा डायलिसिस आदि शामिल है।
ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – जब खूंखार मगरमच्छ को लड़की ने दिया मसाज, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
विवि ने जल्द जारी करेगा नया कलैंडर
विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने यह तय किया है कि भविष्य में सत्र 2018-19, 2019-20 और 2020-21 की संबंद्धता का ना कोई आवेदन लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकरण पर विचार होगा। 2022-23 की संबंद्धता का कलैंडर भी जल्द जारी होगा।