अब EMI पर नहीं खरीद सकेंगे iPhone! Apple ने बंद की किस्तों वाली सर्विस

By
On:
Follow Us

अब EMI पर नहीं खरीद सकेंगे iPhone! Apple ने बंद की किस्तों वाली सर्विस, iPhone दुनियाभर में पसंद किया जाता है. यही कारण है कि लोग EMI पर iPhone खरीदते हैं. हालांकि, Apple कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए इस सर्विस को बंद कर रहा है. इस सर्विस में 1000 अमेरिकी डॉलर का ब्याज रहित लोन दिया जाता था, जिसे फिलहाल बंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक स्टंट! जिसे देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने

किस्तों पर पसंद किया जाता है iPhone (iPhone Preferred on EMI)

iPhone एक महंगा स्मार्टफोन है. ऐसा माना जाता है कि भारत में ज्यादातर iPhone किस्तों पर ही खरीदे जाते हैं, लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है. अमेरिका जैसे देश में भी लोग किस्तों पर iPhone खरीदकर शौक दिखाते हैं. हालांकि, अब ये मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि Apple Pay Later सर्विस को बंद किया जा रहा है. ऐसे में अमेरिका में अब किस्तों पर iPhone नहीं खरीदा जा सकेगा.

क्या है Apple Pay Later सर्विस

Apple ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Apple Pay Later फीचर बंद करने की घोषणा की है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये सर्विस काम कैसे करती थी, तो बता दें कि इस सर्विस में Apple अपने प्रोडक्ट की खरीद पर 1000 डॉलर (लगभग 83,430 रुपये) तक का लोन देता था. इस लोन को चार किस्तों में चुकाया जा सकता था. ये लोन पूरी तरह ब्याज रहित होता था.

ये भी पढ़े- न ऑटो न टैक्सी! अनोखा तरीका अपनाकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, जिसे देख उड़ जायेगे आपके होश

किन यूजर्स को होगा असर?

Apple Pay Later सर्विस अमेरिका में लॉन्च की गई थी. इसका असर भारत में नहीं देखने को मिलेगा, क्योंकि ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है. भारतीय यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है, वो पहले की तरह ही थर्ड पार्टी की मदद से किस्तों पर iPhone ले सकेंगे.

पिछले साल लॉन्च हुई थी सर्विस

Apple Pay Later सर्विस पिछले साल लॉन्च की गई थी. ये Apple की इन-हाउस सर्विस थी, जिसमें Apple खुद लोन मुहैया कराता था.

दुनियाभर में लॉन्च होगा Apple Pay

अगर Apple की मानें तो अगले साल तक या इस साल के अंत तक यूजर्स को Apple Pay में क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही, लोन की सुविधा भी किस्तों में मिल सकेगी. Apple आने वाले iOS 18 अपडेट के साथ दुनियाभर में Apple Pay लॉन्च कर सकता है. इसमें Apple Pay के साथ दूसरी बैंकिंग सेवाओं को इंटीग्रेट किया जाएगा.

1 thought on “अब EMI पर नहीं खरीद सकेंगे iPhone! Apple ने बंद की किस्तों वाली सर्विस”

Comments are closed.