UPI Payment पर अब देना पड़ सकता है Extra चार्ज! जाने कब से होगा लागू?, अगर आप UPI Payment करते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी अहम हो सकती है. खबरों के अनुसार, यूपीआई पेमेंट पर लगने वाले शुल्क में बदलाव हो सकता है. आसान शब्दों में कहें तो, हो सकता है कि अब यूपीआई पेमेंट करना आपकी जेब पर थोड़ा बोझ डाल दे.
ये भी पढ़े- बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT पर धमाल मचाने को तैयार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’
चलिए विस्तार से जानते हैं…
UPI Payment पर क्या लग सकता है चार्ज?
आजकल हर कोई यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करता है. अगर आप भी करते हैं, तो ये खबर सुनकर शायद थोड़ा चौंक जाएंगे. दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगने की बात कही गई है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
किसे देना होगा चार्ज?
खबरों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ये चार्ज देना पड़ सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान विशेषज्ञों ने इस बारे में जानकारी दी है.
रूपे क्रेडिट कार्ड का क्या लेना-देना?
आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर बैंक रूपे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि रूपे भारत का अपना नेटवर्क है. जबकि पहले वीजा और मास्टर कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब बड़े बैंक भी इसी नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- कार-बाइक छोड़ शख्स ने भैंसे की सवारी! सड़को पर तेज रफ़्तार से दौड़ाता आया नजर, देखे वीडियो
कितना हो सकता है चार्ज?
हालांकि, एक्सपर्ट्स ने अभी तक चार्ज की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन, MDR चार्ज में बदलाव जरूर हो सकता है. बता दें कि अभी 2 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. अब ट्रांजेक्शन की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.
कब से लग सकता है चार्ज?
इस बारे में भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि ये बदलाव बहुत जल्द किए जा सकते हैं. इसके बाद गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या किसी भी पेमेंट ऐप पर क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करने पर ये चार्ज देना पड़ सकता है.
ध्यान देने योग्य बात
अभी तक यह सिर्फ एक संभावना है. किसी भी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें. यूपीआई पेमेंट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए NPCI की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
1 thought on “UPI Payment पर अब देना पड़ सकता है Extra चार्ज! जाने कब से होगा लागू?”
Comments are closed.