आइजोल के एक सरकारी स्कूल में 1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

By
On:
Follow Us

आइजोल के एक सरकारी स्कूल में 1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, मिजोरम की राजधानी आइजोल के एक सरकारी स्कूल में इस साल 8 जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है. एक तरफ इन बच्चों की एक जैसी दिखने वाली तस्वीरें और एक जैसी लंबाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ इन बच्चों को देखकर टीचर्स के होश उड़ गए हैं. कभी एक ही बच्चे को दो बार होमवर्क दे देती हैं तो कभी एक ही बच्चे को दो बार डांट पड़ जाती है.

ये भी पढ़े- परीक्षा में पास करवाने के लिए छात्र ने दी शिक्षक को रिश्वत, तरीका देख उड़ जायेगे आपके भी होश

एक साथ स्कूल में हुआ 8 जुड़वा बच्चों का एडमिशन

इस स्कूल में एक टीचर मैडम किसी बच्चे की कॉपी जांच रही थीं. तभी उन्हें झटका लगा जब वही बच्चा फिर से कॉपी लेकर खड़ा दिखाई दिया. उसने देखा कि उसकी कॉपी चेक नहीं हुई है. टीचर भी कन्फ्यूज हो गईं. ऐसा सिर्फ उस महिला टीचर के साथ नहीं हुआ, बल्कि स्कूल के ज्यादातर टीचर्स ऐसी ही स्थिति से जूझ रहे हैं. स्कूल में कुल 8 जोड़ी जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं. इनमें से एक भाई-बहन की जोड़ी है. इन बच्चों का एडमिशन किसी प्लानिंग के तहत नहीं बल्कि सिर्फ इत्तफाक से हुआ है.

1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे

स्कूल के हेडमास्टर एच लालवेंटलुंगा खुद जुड़वा बच्चों के पिता हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी दोनों इसी स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में केजी 1 से क्लास 2 के बीच में 8 और जुड़वा बच्चे पढ़ते हैं. इनमें से तीन जोड़ी जुड़वा लड़के और चार जोड़ी जुड़वा लड़कियां हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उनके स्कूल में चार जुड़वा बच्चों का एडमिशन हुआ था.

ये भी पढ़े- Viral video: एक्टिंग में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है यह कुत्ता, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यक़ीन

जुड़वा बच्चों की अनोखी संख्या

हाल ही में स्कूल ने इन बच्चों की एक तस्वीर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इस ईसाई बाहुल्य इलाके में जुड़वा बच्चों की इतनी संख्या होना अनोखा है. लालवेंटलुंगा ने इसी इलाके के ‘बेथलहम’ में स्थित गवर्नमेंट रेव. थियांगा प्राइमरी स्कूल के बारे में बताया, जहां इस साल चार जोड़ी जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है

2 thoughts on “आइजोल के एक सरकारी स्कूल में 1-2 नहीं बल्कि 8 जुड़वा बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर”

Comments are closed.