No Vehicle Zone : दशहरा पर्व को लेकर परिवर्तित किये गए कई मार्ग,ये रास्ते रहेंगे नो व्हीकल ज़ोन

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम एवं सदर में रावण दहन आयोजन हेतु ट्राफिक प्लान

बैतूल-No Vehicle Zone –दशहरा पर्व पर लाल बहादूर शाखी स्टेडियम बैतूल एवं सदर में रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस आयोजन में उपस्थित होने वाले आयोजकगण एव जिला बैतूल के गणमान्य नागरिको एवं शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए वाहनों में यात्रा करने वाले नागरिको हेतु सुगम एवं बिना अवरुद्ध यातायात संचालन हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लगाई जाती है।

परिवर्तित मार्ग

कालेज चौक – आमला एवं हमलापुर कालापाठा की ओर से आने वाले जो कालेज चौक से कंट्रोल रूम चौक क्षेत्र होते हुए जिला अस्पताल, नेहरू पार्क चौक, चौपाटी एवं गेन्दा चौक जाना चाहते है। कृपया ये लोग कालेज चौक परिवर्तित मार्ग जे. एच. कालेज मार्ग गंज क्षेत्र होते हुए जाने का कष्ट करें।

ताहा फ्लेक्स- गुप्ता मॉल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार, कालेज चौक, शिवाजी चौक जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग तोडा फ्लेक्स से दाहिने पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सड़क होते हुए कालेज चौक होते हुए अपने गतव्य स्थान पहुंच सकेंगे।

न्यू कलेक्ट्रेट ऐसे वाहन चालक जो लल्ली चौक होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक, कंट्रोल रूम चौक की तरफ या शिवाजी चौक से नेहरू पार्क चौक होते हुए कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर जाना चाहते थे वाहन चालक न्यू कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैण्ड, मुल्ला पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल होते हुए जा सकेंगे।

नेहरू पार्क चौक- ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार एवं कालापाठा होते हुए हमलापुर की ओर जाना चाहते हैं, तो वे नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगे।

नो व्हीकल जोन

  • तहा फ्लैक्स से कंट्रोल रूम चौक
  • कालेज चौक से कंट्रोल रूम चौक
  • नेहरू पार्क चौक से पुलिस पेट्रोल पंप
  • मुल्ला पेट्रोल पंप से शिवाजी चौक
  • न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक

पार्किंग- लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम के सम्मलित होने वाले आयोजकगण एवं गणमान्य नागरिको के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

व्ही.आई.पी. पार्किंग. नगर पालिका बैडमिन्टन ग्राउंड के पास

बडोरा, सदर, गंन्दा चौक क्षेत्र की ओर आयोजन में सम्मलित होने आ रहे गणमान्य नागरिको को वाहनों की पार्किंग स्थल पुलिस लाईन में स्थित थाना यातायात परिसर एवं बास्केट बॉल मैदान के पास की जायेगी। * कोठी बाजार की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिको के वाहनों की पार्किंग हॉकी स्टेडियम के पास की जावेगी।

गंज क्षेत्र की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिको के वाहनों की पार्किंग बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने पुलिस लाइन परिसर में की जावेगी ।

सदर गंज ( पुराना बैल बाजार) मैदान रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले वाहनो की पार्किंग वी.वी.एम. कालेज के पास की जायेगी।

नोट:- सदर रावण दहन आयोजन किसी भी नागरिको/ दर्शको के सदर ओवर ब्रीज पर खड़ा होकर रावण दहन कार्यक्रम देखने की अनुमति नही है, ना ही वाहन रोककर कार्यक्रम देखने की अनुमति है।

यातायात पुलिस ने नागरिको से अपील है की उपरोक्त आयोजन में यातायात व्यवस्था में बनाये जाने सहयोग देकर कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाये।

Leave a Comment