Nisha Bangre | कांग्रेस जलता हुआ घर | निशा बांगरे

By
On:
Follow Us

कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Nisha Bangreबैतूल विधानसभा चुनाव के पहले शासकीय सेवा में डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर चर्चित हुई पूर्व अधिकारी श्रीमती निशा बांगरे एक बार फिर चर्चा में है। चुनाव के पूर्व राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा समय पर स्वीकार ना किए जाने को लेकर उन्होंने न्यायालय की शरण भी ली थी लेकिन अंतिम क्षणों में कांग्रेस ने जिले की आमला विधानसभा सीट पर उनके स्थान पर 2018 में चुनाव हारे मनोज मालवे पर विश्वास किया और मैदान में उतार दिया लेकिन मनोज मालवे भी चुनाव हार गए। इस दौरान निशा बांगरे को कांगे्रस ने पहले महामंत्री और बाद में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाया। लेकिन प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालने से पूर्व ही निशा बांगरे का कांग्रेस से मोहभंग हो और उन्होंने कांग्रेस को जलता हुआ घर बताते हुए इस्तीफा दे दिया।

सभी पदों से दिया इस्तीफा | Nisha Bangre

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र भेजकर पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त करने को कहा है। निशा ने इसके साथ ही कांग्रेस पर उन्हें धोखा देने और षड्यंत्र कर चुनाव लडऩे से रोकने का आरोप भी लगाया है। जीतू पटवारी को आज भेजे गए पत्र में निशा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस पर धोखा देने का लगाया आरोप

दो पन्नों के पत्र में उन्होंने कहा कि मैं समझती थी कि कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडक़र समाज के शोषित पीडि़त और वंचित लोगों का प्रतिनिधित्व कर बाबा साहब के सपनों को साकार कर सकूंगी। लेकिन पिछले 6 महीने से कांग्रेस की नीयत को करीब से आंकलन कर मैंने यह पाया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे विधानसभा में टिकट देने का वादा किया। निशा ने लिखा कि 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए और एक सीट आमला मेरे लिए होल्ड पर रखने का केवल दिखावा कर समाज का वोट बटोरना चाहा एवं खुद षडयंत्र कर मुझे चुनाव लडऩे से रोका। पुन: मुझे लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिया गया लेकिन इसमें भी वादाखिलाफी की गई। बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस जलता हुआ घर है मैंने यह महसूस भी किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी टिकट नहीं दिया बल्कि उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़े करके उन्हें चुनाव में हरा दिया। कांग्रेस ने न्याय तब भी नही किया था और कांग्रेस न्याय अब भी नही कर पा रही है।

कांग्रेस में नारी को सम्मान नहीं | Nisha Bangre

कांग्रेस में नारी सम्मान के लिए कोई स्थान नहीं है जिसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय सीटों में कांग्रेस पार्टी के अंदर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व न मिलना भी है। उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की राजनीति में व्यापक स्तर पर कार्य करना चाहती थी लेकिन इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने मेरी योग्यता को ही अयोग्यता बना दिया। अत: मैं कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होना चाहती हूं और मैं अपना पूरा जीवन बाबा साहब के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित करती रहूंगी।