पंजाब के पटियाला में सोमवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की। गोली छाती के पास लगी, जिससे लिवर को नुकसान पहुंचा। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
12 पन्नों का सुसाइड नोट, DGP को लिखी आखिरी अपील
घटनास्थल से पुलिस को 12 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जो सीधे पंजाब के DGP के नाम लिखा गया था। इस नोट में अमर सिंह चहल ने खुद को ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार बताया है। उन्होंने लिखा कि कुछ ठगों ने खुद को वेल्थ इक्विटी एडवाइजर बताकर उनसे 8.10 करोड़ रुपये की ठगी की, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गए।
निवेश के नाम पर ऐसे लूटा गया 8 करोड़ से ज्यादा पैसा
सुसाइड नोट के अनुसार, ठगों ने अमर सिंह को IPO, OTC ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच दिया। खुद को DBS बैंक का CEO बताने वाले एक शख्स ने उन्हें भरोसे में लिया। एक ऑनलाइन डैशबोर्ड दिखाया गया, जिसमें नकली मुनाफा नजर आ रहा था। जब अमर सिंह ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनसे टैक्स और सर्विस चार्ज के नाम पर करोड़ों रुपये और ऐंठ लिए गए।
परिवार और दोस्तों को नहीं थी कोई खबर
इस पूरे फ्रॉड की जानकारी न तो अमर सिंह के परिवार को थी और न ही उनके करीबी दोस्तों को। नोट में लिखा है कि जब उन्होंने 5 करोड़ निकालने चाहे, तो 1.5% सर्विस फीस और 3% टैक्स के नाम पर 2.25 करोड़ रुपये ले लिए गए। इसके बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए और दो करोड़ तथा 20 लाख रुपये की नई मांग कर दी गई।
Read Also:31 दिसंबर तक PAN-Aadhaar लिंक नहीं किया तो क्या होगा? जानिए पूरा नुकसान
ठगों ने कैसे बुना जाल, नोट में पूरा प्लान उजागर
अमर सिंह ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां रोज शेयर मार्केट टिप्स दी जाती थीं। ग्रुप में सवालों के तुरंत जवाब मिलते थे, जिससे भरोसा और बढ़ गया। अलग-अलग स्कीम दिखाकर ज्यादा रिटर्न का झांसा दिया गया। Axis, HDFC और ICICI बैंक के खातों से 8 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए गए, जिनमें से करीब 7 करोड़ उधार लिए गए थे।






3 thoughts on “पूर्व पंजाब IG अमर सिंह चहल कैसे ठगों के जाल में फंसे? 12 पन्नों के सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा”
Comments are closed.