Samsung Galaxy S26 Ultra Launch: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अब तक माना जा रहा था कि कंपनी इस सीरीज को जनवरी 2026 में लॉन्च करेगी, लेकिन एक नए लीक ने पूरी टाइमलाइन ही बदल दी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब Galaxy S26 Ultra समेत पूरी Galaxy S26 सीरीज फरवरी 2026 में लॉन्च हो सकती है।
लॉन्च डेट को लेकर क्यों मची है कन्फ्यूजन?
पिछले कुछ समय से Galaxy S26 Edge के कैंसिल होने की अफवाहों ने बाजार में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी। इसी वजह से यह सवाल उठने लगा कि क्या इसका असर पूरी S26 सीरीज पर पड़ेगा। पहले संकेत मिल रहे थे कि सैमसंग जनवरी लॉन्च प्लान पर कायम रहेगा, लेकिन अब नई लीक रिपोर्ट ने कंपनी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फरवरी में होगा Galaxy Unpacked इवेंट?
मशहूर टिप्स्टर Ice Universe ने X (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि सैमसंग अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट फरवरी 2026 में आयोजित करेगा। इसी इवेंट में Galaxy S26, S26+ और Galaxy S26 Ultra को पेश किया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन की बिक्री मार्च 2026 से शुरू हो सकती है। Ice Universe की लीक अक्सर सटीक साबित होती हैं, इसलिए इस जानकारी को काफी अहम माना जा रहा है।
जनवरी लॉन्च वाली रिपोर्ट से क्यों अलग है नया दावा?
इससे पहले नवंबर में ChosunBiz नाम की कोरियन वेबसाइट ने रिपोर्ट दी थी कि Galaxy S26 सीरीज का ऐलान जनवरी के अंत में होगा। उस रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में फोन की बिक्री शुरू होनी थी, ठीक वैसे ही जैसे Galaxy S25 सीरीज के साथ हुआ था। लेकिन ताजा लीक इस पुराने दावे से बिल्कुल उलट है, जिससे यूजर्स में असमंजस बढ़ गया है।
Read Also:पूर्व पंजाब IG अमर सिंह चहल कैसे ठगों के जाल में फंसे? 12 पन्नों के सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा
सैमसंग का पुराना ट्रेंड क्या इशारा करता है?
अगर सैमसंग के पुराने लॉन्च पैटर्न को देखें तो फरवरी लॉन्च कोई नई बात नहीं है। Galaxy S22 और Galaxy S23 दोनों फरवरी में लॉन्च हुए थे, जबकि बिक्री मार्च में शुरू हुई थी। Galaxy S20 और Galaxy S10 के साथ भी यही ट्रेंड देखने को मिला था। ऐसे में Galaxy S26 Ultra का फरवरी लॉन्च और मार्च में सेल शुरू होना पूरी तरह संभव माना जा रहा है।






3 thoughts on “Samsung Galaxy S26 Ultra Launch: सैमसंग फैंस को बड़ा झटका, लॉन्च डेट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा”
Comments are closed.