Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda ने दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच की ये Bullet, देखकर Royal Enfield के छूटे पसीने,

By
On:

New Honda CL300 2023: रॉयल एनफील्ड और येज्दी की रोडस्टर बाइक से मुकाबला करने करने के लिए पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता अब एक नई बाइक को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी Honda CL300 से पर्दा उठा दिया है. हम आपको बता दे की होंडा कंपनी लॉन्च करने वाली है नई Honda CL300, जो बुलेट, जावा और बजाज की गाड़ियों को देगी टक्कर, जानें फीचर्स Honda कंपनी ने चाइनीज मार्केट में CL300 Scrambler लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और प्रीमियम में पेश किया गया था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि CL300 स्क्रैम्बलर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

हम आपको बता दे की Honda CL300 बाइक को एक लम्बे फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक स्प्लिट फ्लैट सिंगल पीस सीट देखने को मिलती है. इसकी सीट की ऊंचाई 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. Scrambler में इंजन 286cc सिंगल-सिलेंडर यूनिट है. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

यह  भी पढ़े - कुछ ऐसा होगा New Indore Railway Station, एक हज़ार करोड़ का हुआ है टेंडर पास, जानिए ऐसी होगी सुविधा
Okaya Electric Scooters

सबको काफी पसंद आ रही है ये बाइक इसका इंजन रिबेल 300 के साथ शेयर किया गया है। यह 286cc यूनिट है, जो लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 25.34बीएचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जो सीबी300आर से 5बीएचपी कम है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट है। हम आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक बाइक का वजन करीब 150 किलो है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 28 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Honda ने दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच की ये Bullet, देखकर Royal Enfield के छूटे पसीने,

लड़कियों को काफी पसंद आ रही ये बाइक ,होंडा अब रिबेल पर पाए जाने वाले 16 इंच के पहियों का उपयोग नहीं कर रही है। इसके बजाय, मोटरसाइकिल अब 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील के साथ आती है। मोटरसाइकिल पर चलने वाले पैटर्न में एक ब्लॉक पैटर्न होता है, लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि CL300 हार्ड-कोर ऑफ-रोडर नहीं है। हम आपको बता दे की इस स्क्रैंबलर बाइक में एक राउंड एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

सबके दिलो पैर राज करने आ गई येबाइक है ,CL300 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें कंट्रोल के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक के साथ कंपनी डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दे रही है। हम आपको बता दे की कंपनी ने इसमें कई राइडिंग एड्स भी जोड़े हैं। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन को फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाता है। हम आपको बता दे की स्टैंडर्ड और प्रीमियम वेरिएंट में अंतर की बात करें तो फ्रंट मडगार्ड, बिकिनी फेयरिंग, टैन लेदर सीट, नक्कल गार्ड और बिकनी फेयरिंग में अंतर है। इसमें एक सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील, एक हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट, टैंक पैड और सर्कुलर रियरव्यू मिरर मिलता है।

Honda ने दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच की ये Bullet, देखकर Royal Enfield के छूटे पसीने,
Honda ने दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच की ये Bullet, देखकर Royal Enfield के छूटे पसीने,

हम आपको बता दे की सबके दिलो रानी बनने आ गई ये बाइक है ,Honda CL300 बाइक की भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे दो लाख से तीन लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको बता दे की होंडा ने अपनी 2023 CL500 बाइक को इटली में हुए मिलान मोटरसाइकिल शो (2022 EICMA) में पेश किया। इस बाइक को रेट्रो लुक भी मिला है। यह 471cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो अधिकतम 46hp की पावर और 43.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी इस बाइक को भी इसी साल लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए होगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Honda ने दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ लांच की ये Bullet, देखकर Royal Enfield के छूटे पसीने,”

  1. Heey I know this is offf topic but I was wondering if you
    knew of any widgets I could add to my blog that automatically tweret my newest twitter updates.
    I’ve been looking for a plug-in like this for quite some
    time and was hoping mayybe you would have some experience with something like this.
    Pllease let me know iff you run into anything. I truly enjoy eading your blog
    and I lookk forward to your new updates. https://Glassi-Greyhounds.mystrikingly.com/

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News