New Hero Xpulse 200T Bikes: देश के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में Hero Xpulse 200T को काफी पसंद किया जाता है। इसका रेट्रो लुक बहुत ही आकर्षक लगता है। कंपनी ने अब अपनी इस बाइक में चार वाल्व को जोड़कर बाजार में पेश किया है और इसका नाम 2023 Hero Xpulse 200T रखा है। इस बाइक को खरीदने की अगर आप योजना बना रहे हैं तो पहले इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए। इससे आपको इस बाइक के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े – Hyundai Cheapest Car लुक में महंगी कारों को दे रही मात, कम बजट मिल रहे ये दमदार फीचर्स,
Hero XPulse 200T 4V के इंजन की डिटेल्स
कंपनी की यह बाइक ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक इंजन के साथ आती है। यह 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है और इसकी क्षमता 18.9 bhp का अधिकतम पावर के साथ ही 17.35 nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
इस बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन्स क्रमशः स्पोर्ट्स रेड, फंक लाइम पीला और मैट शील्ड गोल्ड कलर देखने को मिल जाते हैं। इसका लुक बहुत आकर्षक है। कंपनी ने इसमें दमदार ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है। इसमें आपको आरामदायक राइड के लिए बेहतर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है।

यह भी पढ़े – Best Budget CNG Car: कम बजट वाली ये सबसे बेस्ट CNG कार, माइलेज और फिचर्स से ग्राहक संतुष्ट,
Hero XPulse 200T 4V के फीचर्स की डिटेल्स
इस बाइक में कंपनी ने क्लासिक लुक में हैंडल, 130 मिमी चौड़ा रेडियल रियर टायर, सीट के नीचे USB मोबाइल चार्जर, नियो रेट्रो के साथ आकर्षक ग्राफिक्स, पूर्ण डिजिटल मीटर ब्लूटूथ के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस, क्लासिक फ्रंट सस्पेंशन लुक, बॉडी कलर विज़र्स, एलईडी हेडलैंप और डीआरएल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।
इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक को 1.26 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में पेश किया है। यह कीमत ऑन रोड 1.57 लाख रुपये पर पहुँच जाती है।

यह भी पढ़े – New Citreon C3 7 Seater Car ने मचाई तबाही, कम कीमत पर मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स,
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.