spot_img
HomeAutomobileHyundai Cheapest Car लुक में महंगी कारों को दे रही मात, कम...

Hyundai Cheapest Car लुक में महंगी कारों को दे रही मात, कम बजट मिल रहे ये दमदार फीचर्स,

Hyundai Cheapest Car: भारत में हुंडई का मार्केट बहुत ही बड़ा है। यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। यहां इसकी Creta और Venue को लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं। इसके अलावा कंपनी के अन्य कारों को भी ठीक-ठाक रिस्पांस मिल जाता है। हुंडई की सबसे सस्ती कार Hyundai Grand i10 Nios के नए फेसलिफ्ट वर्जन को लांच किया गया है। यह भी एक पॉपुलर हैचबैक है जो स्विफ्ट से मुकाबला करती है। इसमें आपको लग्जरियस लुक और जबरदस्त फीचर देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े – Best Budget CNG Car: कम बजट वाली ये सबसे बेस्ट CNG कार, माइलेज और फिचर्स से ग्राहक संतुष्ट,

फरवरी महीने में नई Grand i10 Nios देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वही ओवरऑल यह बिक्री की लिस्ट में 14वें स्थान पर थी। बीते महीने फरबरी में इसके 9635 यूनिट्स बिके हैं। जबकि पिछले साल फरवरी में यह सिर्फ 8552 यूनिट्स ही बिकी थी। यानी की इस साल इस कार ने 13% का ग्रोथ हासिल किया है।

लुक में महंगी कारों को दे रही मात | Hyundai Cheapest Car

आपको बता दें कि इस कार के चार ट्रिम Era, Magna, Sportz और Asta भारतीय बाजार में आते हैं। वही इसके मैग्ना और स्पोर्ट्स मॉडल को सीएनजी के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। इस हैचबैक की कीमत 5.68 लाख रुपए से शुरू होकर 8.47 लाख रुपए तक जाती है। इसके टॉप मॉडल में आपको सभी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े – New Citreon C3 7 Seater Car ने मचाई तबाही, कम कीमत पर मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स,

Hyundai i10 Nios के फीचर्स | Hyundai Cheapest Car

Hyundai Grand i10 Nios के टॉप वैरीअंट में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेड लाइट, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, रियर वेंट ऑटो एसी, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी को लेकर 6 एयरबैग्स, EBD, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम और isofix चाइल्ड सीट एंकर दिया जाता है। Hyundai Cheapest Car में से एक.

यह भी पढ़े – Iphone को धूल चटाने आ गया Tecno का नया स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स दिल चुरा लेंगे
RELATED ARTICLES

Most Popular