Neet UG : आर्मी के AFMS से नीट यूजी पास कर सकते हैं BSc नर्सिंग, पाएं सेना में नौकरी

By
On:
Follow Us

पढ़ाई और रहना-खाना फ्री

Neet UG – अगर नीट यूजी 2024 में किसी छात्रा का स्कोर कम है, तो उसे भारतीय सेना के प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMS) संस्थान से बीएससी नर्सिंग करने का मौका मिल सकता है। यह चार साल का कोर्स है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना होगा।

इतनी सीटें उपलब्ध नीट यूजी स्कोर के आधार पर सेना के छह संस्थानों में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए कुल 220 सीटें उपलब्ध हैं। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और लखनऊ में स्थित हैं।

एएफएमएस में बीएससी नर्सिंग के लिए एडमिशन नीट यूजी 2024 स्कोर, जनरल इंटेलिजेंस का कंप्यूटर आधारित टेस्ट, जनरल इंग्लिश, साइकोलॉजिकल असेसमेंट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन | Neet UG 

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए केवल अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग हो चुकी, या विधवा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1999 से 20 सितंबर 2007 के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के तहत, 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, नीट यूजी भी पास करना अनिवार्य है।

नीट यूजी स्कोर के आधार परएडमिशन | Neet UG

AFMS के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन नीट यूजी स्कोर के आधार पर होता है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम नीट यूजी स्कोर निम्नलिखित है: अनारक्षित श्रेणी के लिए 50 पर्सेंटाइल, ओबीसी के लिए 40 पर्सेंटाइल, एससी/एसटी के लिए 40 पर्सेंटाइल, अनारक्षित दिव्यांग के लिए 45 पर्सेंटाइल, और अन्य सभी कैटेगरी के दिव्यांग के लिए 40 पर्सेंटाइल।

AFMS के बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान छात्रों को मुफ्त राशन, आवास की मुफ्त सुविधा, यूनिफॉर्म भत्ता और मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद, उन्हें मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में स्थायी या शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा, जिससे कोर्स के बाद नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Source Internet