यहाँ जाने नीट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट
NEET 2024 – जेईई,सीयूईटी और नीट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके अनुसार जेईई परीक्षा 2024 जनवरी-अप्रैल महीने में होगी तो वहीं नीट 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को होगा। अगर हम बात करें NEET परीक्षा की तो इस के जरिए तमाम बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके और बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस, बीडीएस और यूजी के अन्य कोर्सों में प्रवेश मिलता है। ऐसे में अगर कोई भी स्टूडेंट नीट की तैयारी कर रहा है तो उसके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है दरअसल एनएमसी ने नीट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया है.
नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए सिलेबस को संशोधित किया है. परीक्षा पैटर्न के अनुसार, नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से स्टूडेंट किसी भी 10 प्रश्न का प्रयास करना चुन सकते हैं. नीट परीक्षा का संशोधित सिलेबस एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
एनएमसी विभिन्न राज्य बोर्डों के साथ-साथ सीबीएसई, एनसीईआरटी सिलेबस की समीक्षा करके नीट यूजी सिलेबस की सिफारिश करता है। एनएमसी ने कहा, ‘हितधारकों को अध्ययन सामग्री की तैयारी के लिए और शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नीट (यूजी) परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीट (यूजी) -2024 के लिए अपडेटेड सिलेबस का संदर्भ लेने की सलाह दी जाती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Wali Bike – सड़क पर चाचा लेकर निकले एक टायर वाली गाड़ी
इन विषयों में किया गया बदलाव | NEET 2024
नीट की परीक्षा मूलभूत तीन विषयों की परीक्षा होती है – फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी. नेशनल मेडिकल कमिशन ने तीन विषयों के सिलेबस में संशोधन किया है. फिजिक्स विषय की बात करते हुए, कमिशन ने काइनेमेटिक्स, लॉ ऑफ मोशन, वर्क, एनर्जी एंड पावर, रोटेशनल मोशन, ग्रैविटेशन, काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेस और इलेक्ट्रोस्ट्रेटिक्स में करंट इलेक्ट्रिसिटी, ऑप्टिक्स आदि विषयों के सिलेबस में संशोधन किया है।
कमिशन ने केमिस्ट्री विषय के तीनों भाग, आर्गेनिक, इनऑर्गेनिक, और फिजिकल केमिस्ट्री के सिलेबस में संशोधन किया है। केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ, आयोग ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के बेस, यानी बायोलॉजी विषय के सिलेबस में भी कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। बायोलॉजी के जीवन विश्व, प्रजनन, आनुवंशिकी, और मानव कल्याण की विभिन्नताओं, पौधों के वनस्पति विज्ञान, मानव वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण और पर्यावरण में महत्वपूर्ण संशोधन किया है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Mahindra Scorpio N – 2 महीने पहले ली गाड़ी में गोबर ढो रहा है शख्स