Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahindra Scorpio N – 2 महीने पहले ली गाड़ी में गोबर ढो रहा है शख्स 

By
On:

खराब हुई 15 लाख की गाड़ी लगाया पोस्टर 

Mahindra Scorpio N – महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां अपने आप में दमदार होती हैं और इसकी SUV की तो अलग ही खासियत होती है मगर इन दिनों महिंद्रा की एक गाड़ी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर ये एक ट्रेंड बन चुका है की जैसे ही किसी की भी गाड़ी में परेशानी आती है तो वो उसपर पोस्टर चिपका लेते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने मिला जहाँ एक शख्स ने दो महीने पहले ही महिंद्रा स्कार्पियो एन खरीदी और वो खराब हो गई। इसके बाद शख्स ने अपनी गाडी पर पोस्टर चिपका दिया। इसके बाद मालिक सूरज ठाकुर अब एसयूवी का यूज वाहन की डिक्की में गाय के गोबर और गाय के चारे को ले जाने के लिए कर रहे हैं।

गाड़ी के आगे लगाया पोस्टर | Mahindra Scorpio N  

वीडियो में मालिक ने गाड़ी के आगे की तरफ एक पोस्टर लगाया है, जिसमें दो महीने पहले स्कॉर्पियो-एन खरीदने के बाद से सामना की गई सभी समस्याओं के बारे में लिखा है. मालिक के अनुसार, पहली समस्या कार खरीदने के ठीक चार दिन बाद ओडोमीटर पर मात्र 475 किमी की दूरी पर उत्पन्न हुई, जब क्लच प्लेट में खराबी आ गई. फिर 1,785 किमी पर, स्कॉर्पियो-एन को स्टीयरिंग रैक के साथ एक समस्या का सामना करना पड़ा, हालांकि सटीक समस्या का उल्लेख नहीं किया गया था. जब गाड़ी 4,800 किमी की दूरी तय कर चुका था, तब डिस्क ब्रेक की समस्या सामने आई और इसे सर्विस सेंटर को बदलना पड़ा। 

40 kmph की स्पीड पर करना पड़ा संघर्ष | Mahindra Scorpio N  

5,212 किमी पर, स्कॉर्पियो-एन लिम्प मोड में समस्या आ गई, जिससे इसकी गति 40 किमी/घंटा तक सीमित हो गई. आगे की क्षति या समस्याओं को रोकने के लिए लिम्प मोड आमतौर पर आपात स्थिति में सक्रिय किया जाता है, हालांकि सटीक निदान अस्पष्ट हैं. मालिक ने लिम्प मोड में फंसी स्कॉर्पियो-एन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कार खुली सड़क पर 43 किमी/घंटा से अधिक गति करने के लिए संघर्ष कर रही है. यहां तक ​​कि तीसरे से पांचवें गियर बदलने पर भी ऐसा ही हो रहा है. अजीब बात यह है कि वाहन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर कोई त्रुटि नहीं दिखाई दी

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News