Maruti Suzuki: मारुती की इस नई कार ओमनी ने ली धमाकेदार एंट्री जिसके चलते सभी कारो की हुई बोलती बंद जल्द आने वाली है ओमनी अपने नए लुक में नए लुक में बहुत जल्द आएगी पसंद इस कार की सबसे अच्छी बात की ये कार में 8 सीट है जिससे की किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम है विथ फॅमिली कही भी कर सकते हो ट्रैवल लॉन्च होगी नई गदर Omni छोटे पैकेट में बड़ा धमाका हैं ये नई 8 सीटर Omni मारुति की सबसे सस्ती 8-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स। Maruti Suzuki Omni भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 8 सीटर कारों में से एक है। अभी इसके 5 सीटर और 8 सीटर वेरिएंट के अलावा कार्गो वेरिएंट बाजार में उप्लब्ध हैं। अब इसके नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा फीचर्स और कम्फर्ट मिलने की उम्मीद है।
Maruti Suzuki लांच करने जा रही धमाकेदार Omni Maruti Suzuki is going to launch the Omni with a bang

नई Maruti Suzuki लांच करने जा रही धमाकेदार Omni,इस 8 सीटर ने एक झलक से लूटी महफ़िल,देखे माइलेज
लोगो का मानना होता है की जितनी भी केयर जितनी बड़ी होती है उसका प्राइस उतना ही तगड़ा होता है जिसके चलतहम किसी भी तरह का को डिसिशन नहीं ले पते है कहने को तो होता है हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कारो का यही दिखाना हटा है की क़्वालिटी पर बेस्सेड होती है कुछ केयर जिसकी कीमत में काफी उतर चढाव देखने को मिलते है दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है।
इस 8 सीटर की इस ने एक झलक से लूटी महफ़िल This 8-seater robbed the gathering at a glance
Omni की धमाकेदार एन्ट्री Omni’s sizzling entry

और बावजूद इसके ये कार कई वर्षों से अपने सेग्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी अपनी इस वैन के प्रोडक्शन को बंद कर सकती है और इसके नए मॉडल को बाजार में उतार सकती है। नई Omni में अपडेटेड फीचर्स के साथ ही नई डिजाइन और नया इंटीरियर देखने को मिल सकता है।
इस 8 सीटर की इस कार ने एक झलक से लूटी महफ़िल This 8-seater car robbed the gathering at a glance
8 सीटर की इस कार ने लूटा ग्राहकों का दिल This 8-seater car robbed the hearts of customers

मारुति सुजुकी ओमनी कीमत और विशिष्टता Maruti Suzuki Omni Price And Specification
इंजन सीसी 796/800 cc
माइलेज 10.9 – 19.7 KM/L
अधिकतम पावर 34 bhp
अधिकतम टॉर्क 59 Nm
फ्यूल Petrol/ Petrol+LPG
ट्रांसमिशन Manual
लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई 1410 mm (width) /1640 mm (height) /1840 mm (wheelbase) mm
कर्ब वेट 785/800Kg Read Also: Waiting Period On Cars : इतने लम्बे वेटिंग पीरियड के बाद भी इन 10 गाड़ियों की धड़ल्ले से हो रही बुकिंग
इस 8 सीटर की इस कार ने एक झलक से लूटी महफ़िल This 8-seater car robbed the gathering at a glance

New Maruti Omni to be launched soon New Maruti Omni को जल्द किया जाएगा लॉन्च
New OMni की इस कार को जल्द किया जायेगा लांच New Maruti Omni कंपनी 8 सीटर Multi Purpose Vehicle Omni का पुराना मॉडल बंद कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Omni के मौजूदा वैरिएंट को बंद कर रही है। वहीं, कंपनी न्यू जनरेशन Omni दीवाली के आसपास लॉन्च करेगी। कंपनी ने ईको को पहली बार 1984 में लॉन्च किया था। कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस कारी की भारी डिमांड है। इस मॉडल को बंद करने की वजह सेफ्टी भी है। इस कार को NCAP के क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग मिली थी। उम्मीद है। New Generation Omni with Better Safety Features आएगी। नए ज़माने के हिसाब से ओमनी रहेगी बेस्ट जिसकी पूरी फॅमिली बैठकर आराम और सुविधाजनक सफर का आनंद लवटे हुए बिना किसी रुकावट के घूम फिर सकते है