नागपुर नेशनल हाइवे पर बिरुल चौक पर हुआ हादसा
National Highway Accident – मुलताई – एक ट्रक के चालक ने एक बाईक को रौंद डाला। इस घटना में दो युवकों की जहां मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया है। घटना बिरूलबाजार चौक की है। घायलों को 108 एम्बुलेंस एवं डायल 100 एवं निजी एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर एक घायल ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। वहीं बाइक चकनाचूर हो गई।
- ये खबर भी पढ़िए :- Accident News – अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, 2 गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे फोरलेन पर बिरुल चौक पर रविवार देर रात करीब 9 बजे मार्ग से आ रही एक बाइक ट्रक की चपेट मे आ गई। जिसके चलते बाइक पर सवार बंजारी ढाल आमला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार घुडया पिता जीतू मोरे एवं संजू मोरे दोनों निवासी जम्बाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 100 और निजी एंबुलेंस के माध्यम से नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने गंभीर घायल घुडय़ा मोरे को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजीव मंगलू निवासी जम्बाड़ा का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Indore Highway – भीषण सड़क हादसे में महिला आरक्षक की मौत