नेशनल हाईवे पर आमने-सामने से टकराई दो बोलेरो जीप
National Highway Accident – बैतूल – नेशनल हाईवे पर दो बोलेरो जीप आमने-सामने से टकरा गई जिससे तीन लोग घायल हो गए। इनमें पीएचई बैतूल के कार्यपालन यंत्री आरएल सेकवार को गंभीर चोट लगी है जिसके कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार रात को घटित हुई।
- ये खबर भी पढ़िए :- 16gb रैम के साथ लड़कियों के फेवरेट पिंक कलर में आ रहा है Nokia G42 5G
शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि पीएचई के कार्यपालन यंत्री आरएल सेकवार भोपाल से बैतूल आ रहे थे। वहीं एक बोलेरो भौंरा तरफ जा रही थी। भौंरा तरफ जा रही बोलेरो रांग साइड होने के कारण दोनों के वाहन आमने-सामने से टकरा गए। घटना में श्री सेकरवार को सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। इसके अलावा उनकी बोलेरो का ड्राइवर सोनू यादव भी घायल हुआ है। दूसरी बोलेरो के चालक को भी चोटें लगी है।
श्री सेकवार को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया और नर्मदा हास्टिपल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बाकी दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री मर्सकोले ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया भौंरा तरफ जा रही बोलेरो के चालक की लापरवाही सामने आई जो गलत दिशा में वाहन चला रहा था।
- ये खबर भी पढ़िए :- Flipkart लाया ऐसी डील सिर्फ 100 रू दिन के खर्चे पर आ जाएगा iPhone 13