HometrendingNational Highway Accident - दुर्घटना में पीएचई के कार्यपालन यंत्री गंभीर रूप...

National Highway Accident – दुर्घटना में पीएचई के कार्यपालन यंत्री गंभीर रूप से घायल

नेशनल हाईवे पर आमने-सामने से टकराई दो बोलेरो जीप

National Highway Accidentबैतूल नेशनल हाईवे पर दो बोलेरो जीप आमने-सामने से टकरा गई जिससे तीन लोग घायल हो गए। इनमें पीएचई बैतूल के कार्यपालन यंत्री आरएल सेकवार को गंभीर चोट लगी है जिसके कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार रात को घटित हुई।

शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि पीएचई के कार्यपालन यंत्री आरएल सेकवार भोपाल से बैतूल आ रहे थे। वहीं एक बोलेरो भौंरा तरफ जा रही थी। भौंरा तरफ जा रही बोलेरो रांग साइड होने के कारण दोनों के वाहन आमने-सामने से टकरा गए। घटना में श्री सेकरवार को सिर और सीने में गंभीर चोट लगी है। इसके अलावा उनकी बोलेरो का ड्राइवर सोनू यादव भी घायल हुआ है। दूसरी बोलेरो के चालक को भी चोटें लगी है।

श्री सेकवार को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया और नर्मदा हास्टिपल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बाकी दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री मर्सकोले ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया भौंरा तरफ जा रही बोलेरो के चालक की लापरवाही सामने आई जो गलत दिशा में वाहन चला रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular