National Highway – नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

By
Last updated:
Follow Us

नर्सिंग कालेजों में चार साल से नहीं हुई परीक्षा

National Highwayबैतूलहाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने प्रदेश के नर्सिंग कालेजों की जांच की थी और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट ने बड़ी संख्या में नर्सिंग कालेजों को अनसूटेबल पाया था जिसके चलते बैतूल के 12 नर्सिंग कालेजों में से ८ नर्सिंग कालेज अनसूटेबल पाए गए और 4 कालेजों में कमियां पाई गई है। इन नर्सिंग कालेजों में प्रवेश लेने वाले नर्सिंग के विद्यार्थियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है और 4 साल से नर्सिंग की परीक्षा भी नहीं हुई है। परीक्षा को लेकर पिछले दिनों नर्सिंग के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उसके बाद विद्यार्थियों की नाराजगी बढ़ती जा रही थी। आज विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे 4७ पर भारत भारती में चक्काजाम कर दिया।

लम्बा लगा जाम | National Highway

फोर लेन के दोनों लेन पर सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग के विद्यार्थी सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया जिसके चलते नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो गए। इन वाहनों में ट्रक, यात्री बस के अलावा छोटे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही एक्बुलेंस भी जाम में फंस गई। जानकारी बताते हैं कि दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े हो गए।

प्रशासन की टीम पहुंची

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की जानकारी मिलते ही बैतूल एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों को समझाईश देने की कोशिश की जिसके बाद नर्सिंग के विद्यार्थी एवीबीपी के कार्यकर्ता उग्र हो गए और उनकी अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी होने लगी। कोतवाली टीआई पर भी नर्सिंग के विद्यार्थी और एवीबीपी के कार्यकर्ता भड़क गए।

परीक्षा कराने की मांग पर अड़े | National Highway

नर्सिंग के विद्यार्थी जिनमें छात्र-छात्राएं शामिल है और एवीबीपी के कार्यकर्ता चक्काजाम में शामिल थे। आंदोलन का नेतृत्व नर्सिंग की छात्राएं कर रही थी। इन छात्राओं का कहना था कि जब तक उन्हें परीक्षा को लेकर संतुष्टी जनक जवाब नहीं मिलता तब तक चक्काजाम जारी रहेगा। अधिकारियों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन छात्राओं का कहना था कि उनका भविष्य खराब हो रहा है। इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। नर्सिंग कालेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा जल्द से जल्द होना चाहिए।

1 thought on “National Highway – नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम”

Comments are closed.