इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है की मंगल पर एलियन के घर का दरवाजा मिल चुका है। ये तस्वीर दरअसल नासा द्वारा ली गई है। तस्वीर में मंगल ग्रह पर पत्थर का एक चौकोर दरवाजा देखा गया। कुछ लोग तो इसे एलियन के घर का रास्ता भी बता रहे थे।
हालांकि, अब एक्सपर्ट्स ने ये बात साफ कर दी है कि फोटो में दिखाई दे रही चीज कोई दरवाजा नहीं, बल्कि मंगल के लैंडस्केप की प्राकृतिक विशेषता है।इस तस्वीर में महज मंगल की प्रकृति देखी जा सकती है। बता दें कि ‘एलियन डोर’ की यह फोटो NASA के मार्स क्यूरियोसिटी रोवर के मास्टकैम ने 7 मई को ली थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को देखकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे थे।
Source – Internet
Recent Comments