Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अद्भुत! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन आंखों और तीन सींग वाला नंदी बैल, वीडियो देख लोग हुए हैरान

By
On:

अद्भुत! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन आंखों और तीन सींग वाला नंदी बैल, वीडियो देख लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक बैल को तीन आंखों और तीन सींगों के साथ दिखाया गया है. वीडियो में ये बैल शांत खड़ा हुआ दिख रहा है. उसके गले में घंटी भी बंधी हुई है. इस ‘नंदी’ को देखकर लोग हैरान हैं और यही सोच रहे हैं कि क्या ये सचमुच हो सकता है?

ये भी पढ़े- तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान

लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे भगवान शिव का नंदी मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग वीडियो को फेक बता रहे हैं. ऐसे में जब हमने गौर से वीडियो देखा तो पता चला कि ये असल में एडिटेड है, यानी इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है.

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि बैल बीच सड़क पर शांत खड़ा है. उसके गले में घंटी बंधी हुई है. दो सामान्य सींगों के अलावा एक तीसरा सींग भी दिख रहा है. लेकिन जैसे ही नजरें हटती हैं, सच सामने आ जाता है.

तीन आंख वाला अनोखा बैल…

दरअसल, इस बैल की तीसरी आंख बाकी दो आंखों से बिल्कुल अलग है. गौर से देखने पर पता चलता है कि वो आंख किसी सफेद गाय या बैल की आंखों जैसी दिखती है. ऐसे में किसी ने बहुत ही चालाकी से उसे इन दो आंखों के बीच में सेट कर दिया है. जिससे पहली नज़र में किसी को भी लगेगा कि इस बैल की वाकई तीन आंखें हैं. लेकिन थोड़ी देर गौर करने पर सच्चाई अपने आप सामने आ जाती है. यही नहीं, पैर भी जमीन पर नहीं दिख रहे हैं. ये बैल सड़क पर इधर-उधर हिलता हुआ दिख रहा है, जबकि वहां सड़क स्थिर लग रही है.

ये भी पढ़े- 50MP कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ धूम मचा रहा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स

देखे वीडियो-

ये वीडियो सोशल मीडिया पर @prem_collection__60 नाम की एक एकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. अब तक इस वीडियो पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हे! नंदी महाराज. मेरा निवेदन है कि आप भोलेनाथ को मेरी तरफ से जय श्री राम बोलें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो एडिटेड है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि मेडिकल साइंस के मुताबिक ये म्यूटेशन के कारण होता है. चौथे यूजर ने लिखा है कि एडिटिंग कमाल की है भाई, उसके पैर देखो जो जमीन को छू नहीं रहे हैं. आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हो, भगवान को नहीं बना सकते

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “अद्भुत! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन आंखों और तीन सींग वाला नंदी बैल, वीडियो देख लोग हुए हैरान”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News