बैतूल, आमला और शाहपुर नगरीय निकाय में हुआ मतदान
बैतूल{Nagriye Nikay Chunav} – नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगर सरकार चुनने के लिए बैतूल, आमला नगर पालिका सहित शाहपुर नगर परिषद में मतदान हुआ। प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान के दौरान से ही युवाओं, बुजुर्गों सहित महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी मतदान करने और योग्य नगर सरकार चुनने की ललक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। मतदान को लेकर वृद्धों को जहां युवा सहारा मतदान केंद्र तक लाते दिखाई दिए। वहीं मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्था से मतदाता भी संतुष्ट दिखाई दिए। तीनों नगरीय निकाय में 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा शाहपुर मे 85.63 प्रतिशत हुआ वहीं आमला में 69.24 प्रतिशत , बैतूल में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
घूमते रही मोबाइल टीम
जिला मुख्यालय पर बनाए गए 102 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस मोबाइल वैन लगातार निरीक्षण करते रही। इसके अलावा आला अधिकारी भी सतत् मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आए। मतदान केंद्रों पर भी पुलिस की चौक चौबंध व्यवस्था की गई थी। वहीं बारिश से मतदाताओं को भीगने से बचाने के लिए टेंट आदि भी लगाए गए थे।
वोट डालने में कोई भी नहीं रहा पीछे
मतदान कर अपनी पसंद की नगर सरका चुनने के लिए मतदाताओं में कितना अधिक उत्साह था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऐसे वृद्ध जिन्हें सहारे की आवश्यकता थी वह अपने-अपने रिश्तेदारों की ऊंगली पकडक़र मतदान केंद्र तक पहुंचे। वहीं जो चल-फिर नहीं सकते थे वह व्हीलचेयर अथवा वाहन से पहुंचे मतदान किया।
सोशल मीडिया पर डालते रहे फोटो
बड़े-बुजुर्गों ने मतदान किया ही विशेषकर बुधवार को युवाओं में मतदान करने का क्रेज बढ़चढक़र दिखाई दिया। युवक-युवतियों द्वारा वोट डालने के बाद अमिट स्याही लगी वाली ऊंगली दिखाते हुए जहां सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी। वहीं गु्रप फोटो भी युवाओं द्वारा खूब खिंचवाई गई और उसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर डाली। युवाओं की खुशी स्पष्ट झलक रही थी कि उनके वोट से नगर की सरकार बनेगी।
बैतूल के 33 वार्डों में खड़े हैं 123 अभ्यर्थी
नगर पालिका परिषद बैतूल अंतर्गत 33 वार्डों में 123 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 102 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 408 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। बैतूल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 42920 पुरूष मतदाता, 42241 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 12 है।
आमला के 18 वार्डों में है 71 अभ्यर्थी
नगर पालिका परिषद आमला अंतर्गत 18 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 36 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 144 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। आमला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 11562 पुरूष मतदाता एवं 11416 महिला मतदाता हैं।
शाहपुर के 15 वार्डों में है 71 अभ्यर्थी
नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत 15 वार्डों में 71 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 60 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3505 पुरूष मतदाता एवं 3498 महिला मतदाता हैं। नगर पालिका परिषद बैतूल अंतर्गत 7, नगर पालिका परिषद आमला एवं नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत तीन-तीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।