Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

By
On:
Follow Us

फोरलेन पर भारत भारती के पास घटी घटना 

Nagpur Bhopal Highway – नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को भारत भारती चौराहे के पास एक दुर्घटना घटित हुई। भोपाल की ओर जा रहे एक ट्रक ने, जो हिमाचल से दवा लेकर जा रहे आयशर ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के परिणामस्वरूप, आयशर ट्रक हाईवे के डिवाइडर पर पलट गया और उसके चालक को चोटें आईं। जबकि, टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर और स्टाफ घटनास्थल से फरार हो गए।

आयशर के चालक राजेंद्र का कहना है हिमाचल प्रदेश से हैदराबाद दवा लेकर जा रहा था और उसका वाहन अपनी लेन में ही था। तभी बैतूल की दिशा से तेजी से आ रहे ट्रक (एमएच 40 बीएल 7716) ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर ट्रक पलट गया।

Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

घायल हुआ ड्राइवर | Nagpur Bhopal Highway 

इस घटना में राजेंद्र के हाथ में चोटें आईं, जबकि कंडक्टर सुरक्षित रहा। टक्कर के बाद, दोषी ट्रक का स्टाफ मौके से भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला ट्रक भौंरा की ओर से आ रहा था और पुलिस उसके स्टाफ की तलाश कर रही है।

Source Internet