बस में सवार थे 34 होमगार्ड जवान और 6 पुलिसकर्मी
Nagpur Bhopal Highway – बैतूल – छिंदवाड़ा में कल हुए मतदान के बाद ड्यूटी खत्म कर के राजगढ़ जा रहे पुलिस जवानों की बस हादसे का शिकार हो गई जिसमे 21 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है की, छिंदवाड़ा जिले से चुनाव ड्यूटी कर राजगढ़ जा रहे होमगार्ड और पुलिस के जवानों से भरी बस नेशनल 47 पर बैतूल के बरेठा घाट के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक सामने दूसरा ट्रक आ जाने से हुआ। टक्कर के बाद बस पलटती हुई गहरी खाई में जा गिरी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Naag Naagin Ka Video | प्रेम मिलन में डूबे नाग नागिन का जोड़ा गांव में बना कौतूहल
घटना की जानकारी लगते ही बैतूल और शाहपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया फिलहाल गंभीर घायल 8 जवानों का इलाज बैतूल के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है वही 13 जवानों के ईलाज शाहपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है। बस में 44 लोग सवार थे।जिसमे 34 होमगार्ड जवान और 6 पुलिसकर्मी के अलावा ड्राइवर और कंडक्टर थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन जवानों की व्यवस्था में लगा हुआ है।
सड़क हादसे को लेकर बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया की बरेठा घाट में शनिवार की सुबह 4 बजे के लगभग होमगार्ड का बल छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर राजगढ़ जा रहा था बरेठा घाट में बस पलट गई जिसमें 21 जवान घायल हुए हैं जिन्हें कम चोट लगी थी उनका इलाज शाहपुर अस्पताल में कराया गया और जिन जवानों को ज्यादा चोट लगी उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Ka Video | शख्स के साथ लाड़ लड़ाते दिखा खूंखार बाघ
6 thoughts on “Nagpur Bhopal Highway | बरेठा घाट पर पलटी पुलिस और होमगार्ड जवानों की बस, 21 घायल”
Comments are closed.