Nagarpalika Chunav : 1 बजे तक चार निकाय में 53.79 प्रतिशत हुआ मतदान

By
On:
Follow Us

कलेक्टर-एसपी सतत् मतदान केंद्रों का करते नजर आए निरीक्षण, बारिश होने पर धीमा और बारिश बंद होने पर मतदान में आई तेजी

बैतूल{Nagarpalika Chunav} – जिले में चार नगरीय निकायों के लिए बुधवार को हुए मतदान में सुबह से बारिश का सिलसिला प्रारंभ होने से मतदान जरूर धीमा चला लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई मतदान करने वालों में तेजी आ गई। दोपहर 1 बजे तक चारों नगरीय निकायों का कुल औसत 53.79 मतदान हो चुका था। इसके बाद भी मतदान का सिलसिला जारी था। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैतूलबाजार में 60.16, नगर परिषद भैंसदेही 49.67, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में 68.15 एवं नगर पालिका मुलताई में 49.40 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका परिषद मुलताई अंतर्गत 4, नगर परिषद बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही अंतर्गत दो-दो सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार

बुधवार को सुबह से जारी बारिश की वजह से मतदान करने वाले अपने-अपने घरों से इक्का-दुक्का ही निकल पा रहे थे। शुरूवाती दो घंटे के मतदान की बात करें तो महज 14 फीसद ही औसत मतदान हुआ था। लेकिन जैसे ही बारिश थमी मतदान करने वालों में तेजी आ गई। हालांकि दोपहर तक लोगों का कामकाज भी रहता है। यह भी कारण था कि मतदान करने वाले दोपहर बाद ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे और उन्होंने अपनी-अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि के रूप में पार्षद चुनने के लिए मतदान किया।

आला अफसर करते रहे निरीक्षण

नगर परिषद बैतूलबाजार, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही सहित मुलताई नगर पालिका में बुधवार को हुए मतदान में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीएम रीता डहेरिया, एएसपी नीरज सोनी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी शिवचरण बोहित, एसडीओपी नम्रता सौधिया सहित अन्य आला अधिकारी सतत् मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए नजर आए।

मतदान केंद्रों पर की व्यवस्था

इस दौरान अफसरों को जहां-जहां कमियां दिखाई दी उसे दूर करने के लिए मातहतों को निर्देश दिए गए। साथ ही व्यवस्था भी बनवाई। कई जगह मतदान केंद्रों के सामने कीचड़ होने पर गिट्टी चूरा भी डलवाया गया ताकि मतदाता आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सके। इसके अलावा बारिश से मतदाताओं को बचाने के लिए बकायदा टारपोलिन की भी व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़ अधिक होने पर मतदाता सुरक्षित रूप से बारिश का बचाव कर सकें।

मुलताई में 15 वार्डों में खड़े हैं 74 अभ्यर्थी

नगर पालिका परिषद मुलताई अंतर्गत 15 वार्डों में 74 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 35 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 140 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। मुलताई नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 13010 पुरूष मतदाता, 12810 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है।

बैतूलबाजार में 15 वार्डों में खड़े हैं 44 अभ्यर्थी

नगर परिषद बैतूल बाजार अंतर्गत 15 वार्डों में 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। बैतूल बाजार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 4252 पुरूष मतदाता एवं 4146 महिला मतदाता हैं।

घोड़ाडोंगरी में 15 वार्डों में हैं 59 अभ्यर्थी

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 15 वार्डों में 59 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3492 पुरूष मतदाता, 3454 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है।

भैंसदेही में 15 वार्डों में है 37 अभ्यर्थी

नगर परिषद भैंसदेही अंतर्गत 15 वार्डों में 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। भैंसदेही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 4877 पुरूष मतदाता, 4738 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है।

चुनाव की सतत् मानीटरिंग करते रहे तहसीलदार

बैतूलबाजार नगर परिषद के चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार प्रभात मिश्रा सतत् मानीटरिंग करते नजर आए। बैतूलबाजार शासकीय स्कूल में बनाए स्ट्रांग रूम में पूरी टीम के साथ श्री मिश्रा ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा जहां कहीं भी परेशानी आ रही थी उसका तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है था ताकि मतदान पार्टियों को कोई असुविधा ना हो। श्री मिश्रा ने बताया कि मतदान केंद्रों का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो रहा है।

Leave a Comment