King Kobra : नाग नागिन ने का एक दूसरे को खुले में प्यार करते हुए वीडियो हुआ वायरल लोगो को सच्चा प्यार आया याद

By
On:
Follow Us

King Kobra : नाग नागिन ने का एक दूसरे को खुले में प्यार करते हुए वीडियो हुआ वायरल लोगो को सच्चा प्यार आया याद नाग नागिन के जोड़े को देखना अपने देश भर में शुभ माना जाता है और अगर नाग नागिन जोड़ा हवा में उड़कर नाच करने लगे तो यह पल रोमांच से भरा होता है.

नाग नागिन ने का एक दूसरे को खुले में प्यार करते हुए

जिसके बाद नाग नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधे घंटे तक यह नाग और नागिन प्रेम में डूबे रहे कभी जमीन पर तो कभी हवा में एक दूसरे से लिपट कर रोमांस करते नजर आए. वही पुरानी मान्यता है कि नाग-नागिन का मिलन होता है. तो अच्छी बारिश होती है. ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई पड़ता है.

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/TweEUGqNB4U

सड़कों पर नाग नागिन के जोड़े को देख रोमांचित हो गए. नाग नागिन का जोड़ा एक दूसरे में ऐसा खोया हुआ था कि उसे किसी  अंसान का मानो डर ही नहीं था. दोनों हवा में ऊंचे ऊंचे  उड़कर एक दूसरे से  अपने प्कोयार का इजहार कर हे थे.  

नाग नागिन के जोड़े को देखना देश भर में शुभ माना जाता है और अगर नाग – नागिन जोड़ा हवा में उड़कर डांस करने लगे तो यह पल वहां के आसपास के लोगों के लिए रोमांच से भरा होता है ऐसा ही एक नजारा राजधानी जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में देखने को मिला और लोगों ने इसे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसके बाद नाग नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

हालांकि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते है. लेकिन रेनवाल कस्बे के करड़ गांव के जंगल में इस तरह  सड़क किनारे नाग – नागिन का खुले आम  रोमांस देखकर लोगों से रहा नहीं गया और उन्होंने उनका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि नाग – नागिन का यह जोड़ा आधे घंटे तक एक दूसरे के  प्रेम में डूबे रहे. कभी जमीन पर तो कभी हवा में एक दूसरे से लिपट कर रोमांस करते नजर आए। जिसे देख कर आस पास के लोग रोमांचित हो उठे. 

यह भी पढ़े: Desi Jugaad  – गर्मी से राहत दिलाएगा जुगाड़ वाला कूलर, ड्रम के साथ की कलाकारी  

नाग नागिन ने का एक दूसरे को खुले में प्यार करते हुए वीडियो हुआ वायरल लोगो को सच्चा प्यार आया याद

वही  पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कई जिलों से इस तरह के नाग नागिन के रोमांस से भरपूर निकल रहे वीडियो को लेकर  पुरानी मान्यता है कि नाग-नागिन का मिलन अगर  होता है तो  यह अच्छी बारिश  का संकेत होता है. ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई पड़ता है. जिससे अंदाजा यही लगाया जाता है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में  बारिश को लेकर अच्छे संकेत है. 

Leave a Comment