Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Naagin Dance की ऐसी दीवानगी देखी नहीं होगी, नाचते नाचते पोल पर ही चढ़ गए 

By
On:

लोग बोले Naag Mani लेकर ही मानेंगे 

Naagin Dance | Naag Mani – वेडिंग दा सीजन हो और नाच गाना न हो ऐसा हो नहीं सकता उसमे भी अगर यार दोस्त नागिन डांस न करें तो कार्यक्रम अधूरा सा लगता है। लेकिन नागिन डांस का ऐसा दीवानापन देश के लोगों में भरा हुआ है की अगर वो एक बार शुरू हो गए तो नाग मणि अपने हाथों से नहीं जाने देंगे। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिला जहाँ दो लड़के नागिन डांस के जोश में पोल पर ही चढ़ गए और वहां लटककर के डांस करने लगे। 

इतना जोशीला नागिन डांस पहले नहीं देखा होगा | Naagin Dance | Naag Mani 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर Bhavesh Sutariya नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट किया है  . जिसमे किसी शादी का कार्यक्रम नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की दो लड़के लाइट्स के लिए लगाए गए ऊंचे पोल पर चढ़ जाते हैं और पूरे जोश के साथ नागिन डांस करने लगते हैं. सफेद शेरवानी में नागिन डांस करते हुए एक युवक पहले से ही ऊपर चढ़ा हुआ है. इसके बाद दूसरा भी बीन बजाने के लिए पहुंच जाता है, फिर दोनों मिलकर फिल्म का सीन रिक्रिएट करते हैं. वायरल वीडियो में लोग उन्हें नीचे आने के लिए भी कहते दिखते हैं, लेकिन दोनों युवक जैसे सब भूल कर बस अपनी ही धुन में खोए नजर आते हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Naagin Dance | Naag Mani 

इस वीडियो को 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और 54 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। लोग वीडियो पर बेहद मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Naagin Dance की ऐसी दीवानगी देखी नहीं होगी, नाचते नाचते पोल पर ही चढ़ गए ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News