Naag-Nagin ka Viral Video : एक साथ प्रेम करते हुए 3 नाग-नागिन का वीडियो हुआ वायरल, पहले कभी नहीं देखा होगा

By
On:
Follow Us

{Naag-Nagin ka Viral Video} – सांप का नाम सुनते ही सबके पसीने छूट जाते है फिर वो कैसा भी सांप हो कई लोग तो सांप को देखना भी पसंद नहीं करते है। लोगों को नाग नागिन का जोड़ा देखने की काफी उत्सुकता रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक साथ 3 नाग नागिन प्रेम करते हुए नजर आ रहे है। यहां दो नहीं, बल्कि 3 सांपों की प्रणयलीला लोगों ने देखी। यह घटना दुर्लभ है, चूंकि ऐसा नहीं होता।

Video Source – Internet

दरअसल सोशल मीडिया में प्रेम करते हुए 3 नाग-नागिन का एक वीडियो वायरल है. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है.

बहुत कम देखने मिलता है ये नजारा

यह घटना मध्य गुजरात में वडोदरा जिले में सिंधरोत गांव के पास की है। जहां लोगों ने तीन सांपों के प्रेमालाप को देखा। उन्होंने वीडियो भी रिकॉर्ड किया। अब यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आ गया है। इसमें नाग-नागिन प्रेम करते हुए कभी सिर में हवा में लहराते हैं तो कभी जमीन पर रेंगने लगते हैं. फ्रेम में ये दृश्य बहुत खूबसूरत भी लगता है. फिल्मी दुनिया से इतर हकीकत में शायद ही किसी ने ऐसा नजारा देखा होगा

Source – Internet

Leave a Comment