Naag Nagin Ka Video – फिल्मी स्टाइल में झूमते दिखे नाग-नागिन, अद्भुत नजारा हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

Naag Nagin Ka Video – फिल्मी स्टाइल में झूमते दिखे नाग-नागिन, अद्भुत नजारा हुआ वायरल,

ये भी पढ़िए – Magarmach or Ajgar ka Video – मगरमछ और अजगर की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे,

Naag Nagin Ka Video: दुनियाभर में कुछ ही ऐसे लोग होंगे, जो सांप को देखकर घबराते नहीं हैं. ज्यादातर लोगों की हालत नजर पड़ते ही खराब हो जाती है. इसकी वजह है सांपों का जहरीला होना. एक बार डसने से ही सांप किसी की भी जीवन लीला को समाप्त कर सकते हैं. अधिकांश लोगों की यही कामना होती है कि जीवन में कभी उनका सामना किसी भी प्रकार के सांपों से ना होने पाए. दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो जहरीले से जहरीले सांप पर भी काबू पा लेते हैं. वो उनके साथ ऐसे खिलवाड़ करते हैं जैसे वे कोई सांप ना हो खिलौना हों. सोशल मीडिया पर कभी कोई बच्चा सांप से खेलता नजर आता है तो कभी कोई सांप की पूंछ पकड़कर खेलना शुरू कर देता है. अभी नाग-नागिन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़िए- 2024 में इन दमदार फीचर्स के न्यू Hyundai Creta Facelift लेगी दस्तक, जानिए क्या होगी कीमत,

नाग-नागिन का डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि खुले मैदान में भैंसे बंधी हुई हैं. उनसे कुछ दूरी पर नाग-नागिन का जोड़ा नजर आ रहा है. बीन बजने पर दोनों झूमते नजर आ रहे हैं. कई बार डसने की भी कोशिश करते हैं. दृश्य अद्भुत तो है मगर काफी डराने वाला भी है. किसी ने इस दौरान को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वैसे नाग-नागिन का जोड़ा आमतौर पर जल्दी दिखता नहीं है. कभी-कभार ही ऐसा होता है जब दोनों साथ दिखाई दे जाएं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें नाग-नागिन का जोड़ा एक दूसरे पर प्यार बरसाता नजर आया था.