Naag Naagin Ka Video – फन फैला के साईकल पर कब्ज़ा जमा बैठे नाग नागिन, जिसने देखा उड़ गए होश   

By
Last updated:
Follow Us

Naag Naagin Ka Videoआपने अब तक नाग नागिन के बारे में सुना होगा याफिर नाग नागिंग को फिल्मो में देखा होगा।लेकिन इन दिनों एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला फिल्मी नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक साईकल के कर्रिएर पर नाग नागिन का जोड़ा फन फैला कर बैठा हुआ है। इन दोनों को देख कर के तो ऐसा लग रहा है जैसे इन्होने साईकल पर अपना कब्ज़ा जमा  लिया हो। 

Also Read – Congress Politcal News – साख बचाने कांग्रेस में चल रहा एडजेस्टमेंट का दौर

साईकल पर बैठे नागराज(Naag Naagin Ka Video) 

वायरल हो रहे इस वीडियो की खास बात ये है कि इस वीडियो में एक नहीं बल्कि दो-दो किंग कोबरा दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साइकिल पर दो किंग कोबरा एकसाथ बैठे नज़र आ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे दोनों किंग कोबरा अपना फन फैलाए बड़ी शान से साइकिल के पर बैठे हुए हैं. जिस तरह से दोनों एकसाथ बैठे हैं देखकर लग रहा है कि ये दोनों नाग नागिन का जोड़ा है.  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Naag Naagin Ka Video) 

वीडियो में दिख रहे इस खौफनाक मंजर को देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _goga_ni_daya_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी दो किंग कोबरा को एकसाथ बैठे देखा है.

Also Read – School Time Change – शीतलहर को लेकर बैतूल में बदला गया स्कूल का टाइम

Source – Internet 

Leave a Comment