Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सड़को की सफाई करने के लिए नगरपालिका का अनोखा जुगाड़! वीडियो देख इंजीनियर्स भी रह जायेगे दंग

By
On:

सड़को की सफाई करने के लिए नगरपालिका का अनोखा जुगाड़! वीडियो देख इंजीनियर्स भी रह जायेगे दंग, सोशल मीडिया की दुनिया वाकई अनोखी है. यहां हर दिन कुछ ना कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है. सुबह से शाम तक कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इनमें से कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता.

ये भी पढ़े- एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी का (RC) रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कैसे कराएं? जाने आसान प्रक्रिया

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं, तो ये तो आपको पता ही होगा कि इन प्लेटफॉर्म पर हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमाल की टेक्नोलॉजी देखने को मिली.

वायरल वीडियो में आखिर क्या दिख रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर गाड़ी चला रहा है. ये गाड़ी भी आम गाड़ियों जैसी नहीं दिख रही. इस गाड़ी के पीछे एक गोल प्लेट लगी हुई है, जो लगातार घूम रही है. इस प्लेट में चार बड़ी झाड़ू लगी हुई हैं, जो प्लेट के साथ-साथ घूम रही हैं. इस प्लेट के घूमने से झाड़ू भी घूमती हैं और सड़क साफ हो जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़े- Jugaad Wali Coffee: बुढऊ चाचा ने जुगाड़ से बना दी कॉफी बनाने की वाली मशीन, देखे वीडियो

ये वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Nshaileshyadav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये कमाल की टेक्नोलॉजी है, बड़े संस्थानों को इसे और बेहतर जरूर डेवलप करना चाहिए.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1,900 लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – भारत से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – कमाल है भाई. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – इसका जितना हो सके उतना प्रचार होना चाहिए..

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “सड़को की सफाई करने के लिए नगरपालिका का अनोखा जुगाड़! वीडियो देख इंजीनियर्स भी रह जायेगे दंग”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News