आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी मुल्तानी मिट्टी! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

By
On:
Follow Us

आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी मुल्तानी मिट्टी! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से हमारे देश में त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है. ये तो हमारी दादी-नानी के नुस्खों में भी सुनते आए हैं. मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले गुण चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा में कोमलता लाने का काम करते हैं. साथ ही मुल्तानी मिट्टी का नियमित इस्तेमाल दाने और मुहांसों को भी आने से रोकता है.

लेकिन, मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर सही तरीके से लगाना भी जरूरी है. इसे लगाते समय और बाद में अगर लापरवाही की जाए, तो ये फायदे के बजाय त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

ये भी पढ़े- TVS Apache RTR 310: दमदार स्पोर्ट बाइक जो देगी आपको लॉन्ग ड्राइव का रोमांच!

मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद ये गलती ना करें

मुल्तानी मिट्टी का लेप तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाया जाता है और सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है. लेकिन इस दौरान चेहरे पर बातचीत करने से बचना चाहिए.

दरअसल, गीली मिट्टी सूखने के बाद चेहरे पर एक मोटी सख्त परत जम जाती है. ऐसे में बातचीत करने पर चेहरे की त्वचा पर अतिरिक्त खिंचाव पड़ता है और लंबे समय तक ऐसा करने से चेहरे पर महीन रेखाएं निकलने का खतरा बढ़ सकता है.

मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी (2 बड़े चम्मच)
  • गुलाब जल या दही (2 बड़े चम्मच)
  • शहद (1 छोटा चम्मच) (ऑप्शनल)

ये भी पढ़े- फटे, जले या चिपके हुए नोट ले आओ, नहीं चलने वाले नोट ले आओ और बदले में नया नोट ले जाओ

बनाने की विधि

  • चेहरा साफ करें: सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी और किसी माइल्ड क्लेंज़र से धोकर साफ कर लें और फिर तौलिए से हल्का पोछ लें.
  • पेस्ट बनाएं: एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल या दही और शहद (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं) को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • पेस्ट लगाएं: तैयार पेस्ट को अपने हाथों या फेस ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. आंखों और मुंह के आसपास के हिस्से को छोड़ दें.
  • सूखने दें: इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें, जब तक कि मिट्टी टूटने न लगे.
  • चेहरा धो लें: इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धीरे से धो लें.
  • मॉइस्चराइजर लगाएं: चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.

इस तरीके से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाए रख सकती हैं.

1 thought on “आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी मुल्तानी मिट्टी! जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका”

Comments are closed.