Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई:- बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह जनप्रतिनिधि के परिवार का लाल कर रहा कमाल

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:-

मुलताई:- नेताजी के नाम से क्षेत्र के विकास को लेकर तो जनता रोनाधोना मचाती ही है, लेकिन नेताजी के पारिवारिक सदस्य इन दिनों सटोरियों और जुआरियों के लिए बड़े काम की चीज साबित हो रहे हैं। पवित्र नगरी ताप्ती के लोग परेशान हैं चूंकि आजकल युवा अवस्था में जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में युवा सट्टे जुए की ओर आकर्षित हो रहे हैं, बैतूल जिले में हमेशा से मुलताई क्षेत्र सट्टे को लेकर बदनाम रहा है और यह परंपरा अभी भी जारी है। सूत्र बताते हैं कि जनप्रतिनिध के सदस्य ने जुए और सट्टे की सुपारी ले रखी है तो प्रशासनिक स्तर पर कोई परेशानी नहीं आएगी, इस आश्वासन के बाद मुलताई नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जुआ सट्टा फलफूल रहा है और इस समय ऊपर से आईपीएल भी चल रहा है तो यह कहा जा सकता है कि यह जुए सट्टे का सीजन है। इधर पिछले दिनों आईपीएल सट्टे में भी पुलिस को कोई खासी उपलब्धि हासिल नहीं हुई थी, इक्का-दुक्का ही आईपीएल के केस सामने आए थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News