Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MPPSC Bharti : 2 भर्ती परीक्षाओं को लेकर आयोग ने जारी किया महत्वपूर्ण अपडेट 

By
On:

विभिन्न पदों पर होना है भर्ती, जानें डिटेल्स

MPPSC Bharti – MPPSC इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विद्युत और यांत्रिकी विषयों के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 के परिणामों की घोषणा की गई है। लिखित परीक्षा का परिणाम 04.11.2022 को घोषित किया गया, जबकि अतिरिक्त परिणाम 30.11.2022 और 12.08.2023 को जारी किए गए। यांत्रिकी विषय के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28.08.2023 को आयोजित किए गए, जबकि विद्युत विषय के तहत विज्ञापित पदों के लिए साक्षात्कार 10.07.2024 से 12.07.2024 तक किए गए। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों ने विभागवार विज्ञापित पदों के लिए अग्रमान्यता प्रस्तुत की।

चयन प्रक्रिया | MPPSC Bharti

आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों के विभागवार अग्रमान्यता के आधार पर प्राप्तांकों के मेरिट गुणानुक्रम के अनुसार की जाएगी। साक्षात्कार के लिए प्रावधिक अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से अग्रमान्यता के अनुसार अंतिम संवीक्षा के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी पात्रता नहीं होने के बावजूद उस पद के लिए अग्रमान्यता अंकित कर दी गई है, तो संवीक्षा रिपोर्ट के आधार पर ऐसी त्रुटिपूर्ण अग्रमान्यता को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद चयन परिणाम तैयार किया जाएगा। विद्युत और यांत्रिकी विषयों के विभिन्न विभागों के पदों के अंतिम चयन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

मुख्य परीक्षा का शेड्यूल

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा (State Services Exam) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पंजीकरण की प्रक्रिया | MPPSC Bharti

पंजीकरण की प्रक्रिया 6 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक चलेगी। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये, जनरल श्रेणी के लिए 800 रुपये और अतिरिक्त पोर्टल शुल्क 40 रुपये होगा।

आवेदक 9 अगस्त से 7 सितंबर तक अपनी एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं। प्रत्येक त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। आयोग 11 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

Source Internet  
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MPPSC Bharti : 2 भर्ती परीक्षाओं को लेकर आयोग ने जारी किया महत्वपूर्ण अपडेट ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News