यहाँ जाने तिथि, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती
MPPSC Bharti – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के तहत सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी) के साक्षात्कार 2021 के लिए साक्षात्कार पत्र (INTERVIEW CALL LETTER) जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस समाचार में दिए गए डायरेक्ट लिंक या गाइडलाइन का उपयोग करके अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन दिनों में होंगे आयोजित | MPPSC Bharti
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021(State Engineering Service Exam 2021) के अंतर्गत सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी) पदों के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में 10 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक तीन दिनों में आयोजित किए जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग में सहायक यंत्री (विद्युत) के 28 पद, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल में सहायक यंत्री (विद्युत)(Assistant Engineer (Electrical)) के 2 पद, और जल संसाधन विभाग में सहायक यंत्री (विद्युत / यांत्रिकी)(Assistant Engineer (Electrical/Mechanical) के 6 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस प्रकार, कुल 36 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
Interview Call Letter डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। होम पेज पर आपको “Interview Call Letter – State Engineering Service Exam 2021 – AE (Electrical/Mechanical)” का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें, जिससे आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। इन जानकारियों को भरने के बाद, आप अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू के समय, कॉल लेटर का प्रिंटआउट अपने साथ ले जाएं।
सहायक प्राध्यापक पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा(Examination to fill the posts of Assistant Professor)
सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा की तारीख 8 अगस्त 2024, रविवार निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 26 जुलाई 2024 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन पद्धति(offline method) से दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा, जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा, जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- MP RTO Check Post : ससुंद्रा सहित एमपी के आरटीओ चेक पोस्ट बंद
2 thoughts on “MPPSC Bharti : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, आयोग ने जारी किए इंटरव्यू कॉल लेटर”
Comments are closed.