MPPEB Constable Final Result – एमपी पुलिस कांस्टेबल का फाइनल परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक  

By
Last updated:
Follow Us

MPPEB Constable Final Resultप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ  रही है जिसमे बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और रेडियो) 2020 के पद के लिए छात्रों के चयन के लिए फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

MP Police Constable Cut Off

MPPEB Constable Final Result इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें परिणाम

स्टेप 1–  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2–  होम पेज पर  ‘Final Result – PCRT – 2020 Result Note, Cut-Off and Key Committee Recommendations’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3– अब एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4–  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5– इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6– आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

MPPEB ने लिखित परीक्षा में पास छात्रों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PPT) आयोजित की। एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 8 जनवरी 2022 को कुल 10 लाख छात्रों के लिए दो पालियों में आयोजित की गई थी और 24 मार्च 2022 को एमपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम घोषित किया गया था।

एमपी पुलिस ने 4000 कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया, जिनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल के लिए और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के लिए हैं।

Source – Internet 

Leave a Comment