MPEB Department – लक्ष्य पूर्ति को लेकर जीएम रात में कर रहे मीटिंग

By
Last updated:
Follow Us

MPEB Departmentबैतूल मार्च माह में लक्ष्य पूर्ति को लेकर राजस्व से जुड़े विभागो में अधिकारी एवं कर्मचारियो पर भारी दबाव देखा जाता है। हालत यह रहती है कि लक्ष्य पूर्ति को लेकर अधिकारी दिन -रात मेहनत करते रहते है। ऐसा ही कुछ बिजली कंपनी में दिखाई दे रहा है।

रात में ले रहे है बैठक | MPEB Department

जहां मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीसी गौर कई जगह रात में बैठक ले रहे है। और अधिकारी कर्मचारियो से राजस्व वसूली की जानकारी ले रहे है। साथ ही उन्हें 31 मार्च के पहले वसूली के निर्देश दे रहे है। श्री गौर ने रविवार की रात सांईखेड़ा डीसी में बैठक ली थी।

मौजूद नही हो पाया पुरा स्टाफ | MPEB Department

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पुरा स्टाफ मौजूद नही हो पाया था। इसी तरह सोमवार की रात मुलताई डीवीजन मे बैठक ली गई। रात मे ली जा रही बैठकों को लेकर श्री गौर की कुछ लोग सराहना कर रहे है कि विभागिय स्तर पर उनका कार्य अच्छा है। वही कुछ लोग दबी जबान मे नाराजगी व्यक्त कर रहे है लेकिन वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण खुलकर सामने नही आ पा रहे है।

1 thought on “MPEB Department – लक्ष्य पूर्ति को लेकर जीएम रात में कर रहे मीटिंग”

Leave a Comment