Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP को मिलेगा उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन हाईवे, 25 हजार करोड़ होगी निर्माण लागत

By
On:

मध्य प्रदेश: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से 134 किलोमीटर लंबे उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन हाईवे के निर्माण की घोषणा की है। फोरलेन बनने के बाद आगर-मालवा जिले को इसका फायदा मिलेगा। आगर, सुसनेर क्षेत्र के लोग लंबे समय से राजस्थान से सीधे जुड़े उज्जैन-झालावाड़ मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे। नितिन गडकरी की घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ (उज्जैन कुंभ) में आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। क्योंकि, झालावाड़ से उज्जैन का सफर आसान हो जाएगा। वहीं, महाकाल मंदिर से मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर तक सीधा आवागमन हो सकेगा। 

चार संसदीय क्षेत्र जुड़ेंगे

गौरतलब है कि उज्जैन को झालावाड़ से जोड़ने वाली सड़क से चार संसदीय क्षेत्र सीधे जुड़ जाएंगे। इनमें से तीन संसदीय क्षेत्रों उज्जैन, देवास और राजगढ़ व झालावाड़ से भाजपा के सांसद चुने गए हैं। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर कई बार संसद में आवाज उठाई। 

लोग करते रहे मांग

नतीजतन, उज्जैन से घोंसला तक की सड़क को पहले फोरलेन में तब्दील किया गया। लेकिन घोंसला से झालावाड़ को जोड़ने वाली सड़क का हिस्सा वैसे ही टू-लेन बना हुआ है। क्षेत्र के लोग उम्मीदों और आशाओं के साथ अपनी मांग पर अड़े रहे और क्षेत्रीय नेताओं से बार-बार निर्माण की मांग की। 

सीएम मोहन यादव ने भी दिया था आश्वासन

मुख्यमंत्री मोहन यादव आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में तीन बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने आए और हर बार सीएम यादव ने लोगों को उज्जैन-झालावाड़ सड़क को फोरलेन के साथ-साथ रेल मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया। सीएम ने क्षेत्र की इस बड़ी मांग को केंद्र के सामने भी रखा। इस दौरान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन सड़क की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यादव की मांग पर यह घोषणा की गई है। गडकरी ने यह भी कहा कि इस फोरलेन सड़क परियोजना से प्रसिद्ध शक्ति पीठ पीताम्बरा मां बगुलामुखी मंदिर को भी लाभ मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News