MP Weather Forecast – बैतूल समेत इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, बढ़ने वाली है मुसीबत 

By
Last updated:
Follow Us

MP Weather Forecastठण्ड का मौसम शुरू हो चूका है और हर साल की तरह ठण्ड अपने चरम पर आ रही है। मध्य प्रदेश में इस समय सभी ठण्ड का सितम  झेल रहे हैं। लगातार हो रही ठण्ड में गिरावट के साथ ज्यादातर इलाकों में गलन के साथ तेज ठंड पड़ने लगी है। सुबह सुबह हर जगह कोहरा देखने मिल रहा है। 11 जिलों में धुंध के अलर्ट (Fog Alert) के बाद अब मौसम विभाग ने कुछ और जिलों में कोहरे और कोल्ड डे (Cold Day) का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ठंड का रौब अभी एमपी में ऐसे ही जारी रहेगा.

Also Read – चर्चा का विषय बना कांग्रेस का होर्डिंग, कमलनाथ की सरकार या कांग्रेस की सरकार?

इन 3 जिलों के लिए जारी हुआ कोल्ड अलर्ट(MP Weather Forecast) 

अभी तक प्रदेश में कोहरे और रात में पारा गिरने का अलर्ट जारी किया गया था. अब कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इससे इन जिलों में शीतलहर (Sheetlahar) को होना साफ हो गया है. मौसम विभाग को कोल्ड जे अलर्ट भिंड, दतिया और ग्वालियर. ऐसे में यहां के लोगों को दिन में भी ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करके रखना चाहिए.

छायेगा घना कोहरा(MP Weather Forecast

पिछेल दिनों प्रदेश के 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया था. अब कुछ अन्य इलाकों के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी जिले शामिल हैं. यहां कोहरे के कारण हालत बिगड़े हुए लग सकते हैं. वहीं शाम को गलन के साथ ठंड पड़ेगी.

Also Read – New Parle-G Flavour – Parle-G का नया फ्लेवर मार्केट में आते ही, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी

जानिए कोल्ड डे और शीतलहर के बारे में(MP Weather Forecast) 

शीतलहर में न्यूनतम तापमान कम से कम 10 डिग्री या सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे होता है.  मान लीजिए भोपाल में रात का पारा सामान्य 14 डिग्री होता है अगर ये घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, तो शीतलहर माना जाएगा. इसके अलावा सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान होना अति शीतलहर कहलाता है. कोल्ड डे की बात की जाए तो इसमें दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और अधिकतम तापमान कम से कम 15 डिग्री होता है.

Source – Internet 

Leave a Comment