MP Teachers Recruitment 2023 – मध्यप्रदेश में आने वाले समय में हजारों शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसके तहत MPTET वर्ग 1 के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। इस समय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए 27 जनवरी अंतिम तिथि रखी गई है।
इस परीक्षा के इक्षुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) पर जा कर आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा से 7500 पदों पर शिक्षक भर्ती की जाएगी।
आने वाली 1 मार्च 2023 से इस शिक्षक पात्रता परीक्षा(Teacher Elegibility Test) का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए शुरुआती आवेदन की तिथि 12 जनवरी 2023 एवं अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 तक रहेगी। जिसके बाद आवेदन में संशोधन की तिथि 12 जनवरी से 1 फरवरी तक है।
इस बार परीक्षा में जो बदलाव किया गया है वो ये है की पहली बार पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking) शामिल की गई है जो कि इससे पहले कभी भी शामिल नहीं की गई थी।वही शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।
Also Read – Bageshwar Dham – आखिर क्या है पं धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद की पूरी कहानी, यहाँ जाने
आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए ₹600 तो आरक्षित वर्ग के लिए ₹300 निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्नपत्र के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा। वही पोर्टल शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से ₹60 वसूली किए जाएंगे और लॉगिन करते समय ₹20 अदा करना अनिवार्य होगा।
MPTET 2023 के महत्वपूर्ण पॉइंट्स
- विभागीय नियमों के अनुसार प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋणात्मकत्मक मूल्यांकन प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा यानी कि पॉइंट .25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
- परीक्षा में अहर्ता होने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसद अंक और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांगजन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए Qualify होने के लिए 50% अंक निर्धारित हैं जबकि अन्य के लिए 60% अंक निर्धारित किए गए हैं।
Also Read –Cobra Ka Video – शख्स ने कड़ाके की ठण्ड ने नागराज को नहलाया, वीडियो हुआ वायरल
- अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्हें केवल न्यूनतम 50% अर्हकारी अंक(Qualifying Marks) का लाभ तब मिलेगा, जब उनके पास मध्य प्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा। अन्य राज्य के आवेदकों के लिए न्यूनतम अहर्कारी अंक 60% ही होंगे।
- वर्ष 2018 एवं इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आजीवन वैधता लागू होगी अर्थात वर्ष 2018 अथवा इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यार्थियों को पुनः पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।
ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
- उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा एवं परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी।
पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगे। - जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋण आत्मक मूल्यांकन होगा प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा।
- प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे- भाग A (30 marks)एवं भाग B (120 marks)भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग B के अंतर्गत शामिल 16 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा अर्थात भाग A से आप किसी भी प्रकार के लैंग्वेज का चयन नहीं कर सकते, सिलेबस के अनुसार जो विषय वस्तु दी गई है वह सभी के लिए कॉमन रहेगी।
Also Read – Magarmach Ka Video – मगरमच्छ से खिलवाड़ शख्स को पड़ गया महंगा, पलट के कर दिया हमला
परीक्षा के सिलेबस की जानकारी
- भाग A में कुल 04 पार्ट्स पास होंगे( 30 Marks)
- भाग A में सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम तार्किक एवं मानसिक योग्यता, पेडागोजी की विषय वस्तु का स्तर स्नातक स्तर के छात्र के मानसिक स्तर के समकक्ष होगा जबकि हिंदी व अंग्रेजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।
- 1. सामान्य हिंदी -08 अंक, 08 प्रश्न
2.सामान्य अंग्रेजी- 05 अंक,05 प्रश्न
3.सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं ,तार्किक एवं आंकिक मानसिक योग्यता -7 अंक ,7 प्रश्न
4.शिक्षा शास्त्र (पेडगॉजी)- 10 अंक ,10 प्रश्न
कुल विषय 04, कुल अंक-30 , कुल प्रश्न-30
Also Read – Shivraj Singh Chauhan – सीएम की X-CM को नसीहत, बोले- आप बुजुर्ग नेता हैं
MPTET 2023 SYLLABUS
- भाग B में कुल 16 विषय शामिल हैं(120 Marks)
- भाग B में विषय वस्तु का स्तर स्नातकोत्तर स्तर के समकक्ष होगा. इस प्रश्न पत्र में प्रश्न मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9वी एवं 10वीं के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पर आधारित होंगे, लेकिन इनका कठिनाई स्तर एवं संबद्धता (लिंकेज) स्नातकोत्तर स्तर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधारणा समस्या समाधान और पेडागोजी की समझ पर आधारित होगी।
- हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित, भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान,वाणिज्य, इतिहास,भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि, समाजशास्त्र