MP RTO Check Post : ससुंद्रा सहित एमपी के आरटीओ चेक पोस्ट बंद

By
On:
Follow Us

मोबाइल यूनिट करेगी वाहनों की जांच

MP RTO Check Postभोपाल(ई-न्यूज) – अंतर्राज्यीय परिवहन बैरियर बंद करने का सरकार ने निर्णय लिया और रात 12 बजे से ससुंद्रा सहित मध्यप्रदेश के सभी आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने मोबाइल यूनिट बनाकर वाहनों की चैकिंग करने का निर्णय लिया है। इसके बाद प्रदेश में 45 चैक पाइंट बनाए जाएंगे। इस नई व्यवस्था के तहत रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए है।

बैतूल जिले में बनेंगे दो चैक पाइंट | MP RTO Check Post

सरकार के निर्णय के बाद अंतर्राज्यीय परिवहन चौकी बंद होने के बाद पहले चरण में जहां मोबाइल यूनिट वाहनों की जांच करेगी वहीं इसके बाद प्रदेश में 45 चैक पाइंट बनाए जाएंगे। इसमें बैतूल जिले में दो चैक पाइंट बनाए जाएंगे। इस भोपाल-नागपुर और दूसरा बैतूल-वरूड़ के बीच के बीच बनाया जाएगा। ये दोनों चैक पाइंट महाराष्ट्र की सीमा पर बनेंगे।

शिकायत मिलने पर किया बंद

सरकार को आरटीओ चेक पोस्टों से लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने इन्हें बंद करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस नई व्यवस्था की जानकारी देकर इसका पालन कराने के लिए कहा है।

निर्णय से ट्रक आपरेटर खुश | MP RTO Check Post

सरकार के इस निर्णय से सबसे अधिक ट्रक ऑपरेटर्स एण्ड ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है चेक पोस्ट बंद होने से 70 फीसद से अधिक समस्या जहां खत्म हो जाएगी वहीं फोरलेन के पेट्रोल पंप सहित ढाबों का व्यवसाय बढ़ जाएगा। इससे न सिर्फ ट्रक ऑपरेटरों को फायदा होगा बल्कि हाईवे पर भी इकोनॉमी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि एमपी में जल्द से जल्द मानव रहित व्यवस्था बनाकर टेक्नोलॉजी के जरिये गुजरात से भी अच्छा मॉडल बनाया जाना चाहिए।

211 होमगार्ड्स की जिलेवार हुई प्रतिनियुक्ति

मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में संचालित परिवहन चेक पोस्ट की जगह 45 रोड सेफ्टी एवं इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट और 94 रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट मोबाइल यूनिट के लिए 211 होमगार्ड्स के जवानों की जिले वार प्रतिनियुक्ति की गई है। होमगार्ड जवान रोटेशन में अपनी डयूटी करेंगे। प्रदेश में गुजरात राज्य में लागू पैटर्न के अनुसार कार्य किया जाएगा।

बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस होगा अमला

परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों को छोडक़र बाकी अमले की भर्ती जल्दी होगी। तब तक प्रतिनियुक्ति पर स्टाफ की व्यवस्था होगी। परिवहन चौकी बंद होने के बाद गुजरात के पैटर्न पर हाईटेक तरीके से वाहनों की नियमानुसार जांच की व्यवस्था की जाएगी। वाहनों की ओवर लोडिंग की जांच करने के लिए मोबाइल वेइंग मशीन यानी चलित धर्म कांटे भी मंगाए जाएंगे। परिवहन चेक पॉइंट पर वाहन चालकों को परेशानी ना हो और सिस्टम में पारदर्शिता रहे। इसके लिए स्टाफ को बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस किया जाएगा।

सीएम ने वीसी के जरिए अफसरों से की चर्चा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि सुशासन के अंतर्गत कई काम किए जा रहे हैं। इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं। चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था लागू की जा रही है। एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा हैं वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है। साभार…