Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Police Transfer – एचएल शर्मा होंगे शाहपुर एसडीओपी, पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले देखें सूची 

By
On:

पूर्व में जिले के विभिन्न थाना-चौकी में रह चुके हैं पदस्थ

बैतूल – MP Police Transfer – मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उपपुलिस अधीक्षक की तबादला सूची जा की है। इस सूची में मध्यप्रदेश के 66 उपपुलिस अधीक्षकों का तबादला और पदस्थापना की गई है।

बैतूल जिले के शाहपुर में एसडीओपी का पद खाली था और यहां प्रभारी के रूप में पल्लवी गौर एसडीओपी का कार्यभार संभाल रही थी। गृह विभाग ने एचएल शर्मा को कार्यवाहक उपपुलिस अधीक्षक अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल से कार्यवाहक एसडीओपी शाहपुर के रूप में पदस्थ किया है।

गौरतलब है कि श्री शर्मा ने चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी के रूप में लगभग 20 साल बैतूल में सेवाएं दी हैं जिससे उन्हें बैतूल जिले की अच्छी जानकारी है। बताया जाता है कि जिले के चोपना, रानीपुर और मोहदा थाने को छोडक़र लगभग सभी थानों में उनकी पदस्थापना रही है। उनके बेहतर कार्य को लेकर सराहना भी की जाती है।

पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले देखें सूची(MP Police Transfer

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News