हाथों पर मेहंदी से लिखी मांगे
MP Patwari – बैतूल – वेतनमान और पदोन्नति को लेकर पटवारी संघ की प्रदेश व्यापी हड़ताल का आज 10 वां दिन है। पटवारी(MP Patwari) सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज महिला पटवारियों ने अपने हाथों पर मेहंदी से मांग लिखी और सरकार से मांग की कि उनकी मांग पूरी की जाए।
महिला पटवारियों(MP Patwari) ने हाथों पर 2800 ग्रेड पे किया जाए लिखा। प्रदर्शन कर रही पटवारी महिलाओं में श्रीमती कांति साहू, श्रीमती सुशीला सिरसाम, श्रीमती बबली साहू, सुश्री संध्या शुक्ला, श्रीमती रेखा मानकर, श्रीमती प्रतिभा झाड़े, श्रीमती मनीषा पवार, श्रीमती प्रीति लिखितकर, श्रीमती हुलसी सोलंकी, श्रीमती ज्योति हारोड़े, श्रीमती रितु अड़लक, सुश्री भारती सरियाम, श्रीमती प्रतिभा झाड़े, श्रीमती कविता इवनाते शामिल है।
- ये भी पढ़िए :- Maruti Car Discount – Alto समेत इन Cars पर बम्पर Discount
इसके अलावा सेवानिवृत्त पटवारी(MP Patwari) कचरू देशमुख ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर हड़ताल कर रहे पटवारियों का समर्थन किया। उन्होंने पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवार को रूद्राक्ष की माला पहनाकर उनका सम्मान किया। पटवारी संघ ने उनका आभार व्यक्त किया।
संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंवार ने बताया कि पटवारियों की लंबित पदोन्नति, वेतनवृद्धि, यात्रा भत्ता, गिरदावरी कार्य के लिए मोबाइल को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। इसको लेकर पहले भी हड़ताल की गई थी। मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर सरकार हड़ताल खत्म करवा देती है। इस बार पटवारी संघ ने मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है।
- ये भी पढ़िए :- G-20 Summit Cars – 18 करोड़ में किराय पर ली 20 गाड़ियां