रीवा मेडिकल कालेज में कराया भर्ती
MP News – सीधी(ई-न्यूज) – एक छात्रा ने मोची के पास जूते सिलने वाले सूजे से स्वयं के ही गले पर 8 से 10 बार वार कर लिया। छात्रा वहीं पर गिर गई। उसे गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वह किसी लडक़े से मिलने के लिए खड़ी थी इसी दौरान उसे इस घटना को अंजाम दिया। घटना सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने की है। छात्रा की सहेली ने बताया कि घायल छात्रा किसी लडक़े से मिलने के लिए स्कूल के बाहर खड़ी थी। लडक़े से मिलने के बाद उसने मोची की दुकान से रापी उठा ली और गले पर वार करना शुरू कर दिया।
- ये खबर भी पढ़िए :- 26kmpl के माइलेज और Luxury लुक के साथ Innova को मार्केट से तड़ी पार करने आ रही हैं New Maruti Eeco
8 से 10 वार किए | MP News
प्रत्यक्षदर्शी कुबेर तोमर ने बताया, छात्रा ने जूते सिलने वाले सूजे से खुद के गले में गोदा है। उसने करीब 9 से 10 बार वार किए, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी। हम लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। छात्रा जिस लडक़े से मिली थी, उसे लोगों ने पकड़ लिया। लडक़े ने अपना नाम ईसू उर्फ शिराज अहमद बताया है। उसे पुलिस को सौंप दिया है। साभार…
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- MP IAS IPS Transfer : सुबह सोकर उठे अफसर तब चला पता कि हो गया ट्रांसफर
2 thoughts on “MP News : छात्रा ने सूजे से खुद के गले पर किए कई वार”
Comments are closed.